ETV Bharat / bharat

Top 10 @ 4 Pm : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:03 PM IST

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

4pm national international news
डिजाइन फोटो

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.चीन ने एलएसी पर तैनात किए 20 हजार सैनिक, भारतीय सेना सतर्क

भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. जानकारी के मुताबिक, चीनी सेना एलएसी पर अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है. सूत्रों की मानें तो चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 20 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. भारतीय सेना भी चीन की गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए है.

2.जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले के दौरान पुलिस ने तीन साल के बच्चे को बचाया

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादी हमले के दौरान पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर एक तीन साल के बच्चे को गोलियों की चपेट में आने से बचा लिया. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ है.

3. तमिलनाडु : कडलोर में ब्वॉयलर ब्लास्ट, 5 की मौत, 17 घायल

कडलोर के नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन में ब्वॉयलर विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां लगभग 17 लोगों के घायल होने की खबर है.

4.बाहुड़ा यात्रा : श्रीमंदिर लाए जा रहे हैं भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा

भगवान जगन्नाथ आज गुंडिचा मंदिर से वापस श्रीमंदिर में लौटेंगे. गुंडिचा मंदिर भगवान जगन्नाथ के जन्मस्थान के रूप में भी जाना जाता है. हिंदी मास के मुताबिक आषाढ़ महीने में होने वाली भव्य रथ यात्रा के 8 दिनों के बाद 9वें दिन भगवान श्रीमंदिर लौटते हैं. गुंडिचा मंदिर को मौसीबाड़ी भी कहा जाता है.

5. भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में करीब 507 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण पिछले घंटे में लगभग 507 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 17,400 हो चुका है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में लगभग 18,653 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है.

6.भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल

भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से कोरोना के लिए भारत की पहली COVAXIN ™ वैक्सीन को सफलतापूर्वक विकसित किया है.

7.नेपाल : पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने प्रधानमंत्री ओली से मांगा इस्तीफा

कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' सहित वरिष्ठ नेताओं ने ओली से इस्तीफा मांग लिया है. भ्रष्टाचार और अब कोविड-19 को लेकर नाकाम हो रही ओली सरकार से इस्तीफा मांगा गया है.

8.मोदी ने किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है. गृह मंत्रालय ने अनलॉक-2 को लेकर दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ चीन और भारत के बीच तनाव जारी है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित किया.

9.भारत-चीन तनाव : पूर्व अटॉर्नी जनरल ने टिक-टॉक का पक्षकार बनने से किया इनकार

भारत-चीन तनाव के बीच सरकार ने 59 चीनी एप बैन कर दिए. ऐसे में भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने भारत सरकार के खिलाफ चीनी एप टिक-टॉक का पक्षकार बनने से इनकार कर दिया.

10.जम्मू-कश्मीर : सोपोर आतंकी हमले में जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत, तीन घायल

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुए आतंकी हमले में एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने की खबर है. एक आम नागरिक की भी मौत हुई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आतंकी हमले में घायल एक जवान इलाज की इलाज के दौरान मौत हो गई. हमले में घायल हुए एक आम नागरिक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.