ETV Bharat / bharat

गोवा सरकार में मंत्री बन सकते हैं कांग्रेस के तीन पूर्व विधायक

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 2:38 PM IST

गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के तीन असंतुष्ट विधायकों समेत चार विधायकों को शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

नई दिल्ली: गोवा में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 10 विधायकों में से कुछ मंत्री बनाए जा सकते है. इससे पहले विधायकों के भाजपा में शामिल होते ही उनके मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जाने लगे थे. सूत्रों की मानें तो अगले 48 घंटों में गोवा सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है. चंद्रकांत कावलेकर को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो भाजपा ज्वॉइन करने वाले विधायकों में से 3 को मंत्री पद दिया जा सकता है.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ हाल में पार्टी में शामिल हुए सदस्यों नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. सभी विधायक शुक्रवार को गोवा लौट आए.

भाजपा के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि 10 पूर्व कांग्रेस विधायकों में से तीन और विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, फिलिप नेरी रॉड्रिग्स, बाबुश मोन्सेरात को मंत्री और चंद्रकांत कावलेकर को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है.

उन्होंने बताया कि नए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए सावंत चार मंत्रियों को हटाएंगे जिनमें से ज्यादातर भाजपा के सहयोगी दल के सदस्य हैं.

इस बीच, नई दिल्ली से राज्य लौटे कावलेकर ने गोवा हवाईअड्डे पर पत्रकारों को बताया कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र का इतने वर्षों में विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से विपक्ष में था जिससे मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विकास पर असर पड़ रहा था. मैंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि भाजपा ऐसी पार्टी है जो विकास समर्थक है और जब मैं सत्ता में रहूंगा तो इससे मेरे क्षेत्र के लोगों को मदद मिलेगी.'

पढ़ें-अपनी मर्जी से BJP में शामिल हुए गोवा कांग्रेस के विधायक : सीएम सावंत

कावलेकर के साथ जो विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं वह अतानासियो मोन्सेराते, जेनिफर मोन्सेराते, फ्रांसिस सिल्वेरा, फिलिप नेरी रॉड्रिग्स, सी डियाज, विल्फ्रेड डीसा, नीलकांत हलारंकार, इसिडोर फर्नांडीज और एंटोनियो फर्नांडीज हैं.

इससे पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा था कि कांग्रेस के 10 विधायक अपनी मर्जी से और बिना किसी शर्त के भाजपा में शामिल हुए हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL25
GOA-2NDLD SAWANT
Goa CM meets Shah, 10 Cong MLAs formally join BJP
(Eds: With updates)
         New Delhi, Jul 11 (PTI) Goa Chief Minister Pramod Sawant held deliberations with BJP president Amit Shah and other senior leaders on Thursday over the likely reshuffle of his Cabinet as 10 Congress MLAs formally took the saffron party's membership here.
          The 10 MLAs had crossed over to the BJP on Wednesday.
          Sawant arrived in the national capital with these MLAs and met Shah and BJP working president J P Nadda.
          There was no official word over what transpired in his meeting with the top party brass but sources said a Cabinet reshuffle in Goa is likely with the induction of the 10 MLAs.
          Sawant will have to drop current ministers, many of whom are BJP allies whose support was crucial to his government's survival, to accommodate the defectors from the Congress.
          With its numbers in the 40-member assembly swelling to 27, the BJP is no longer dependent on its allies, including Goa Forward party and Independents.
          With the Congress accusing the BJP of "murder of democracy" over its MLAs' switchover, the Goa chief minister asserted that they have joined his party "willingly" and "unconditionally". They want to push development work in the state, he said.
          Chandrakant Kavlekar, who was the leader of the opposition in the assembly before he spearheaded a coup in his own party and joined the BJP along with nine other MLAs, told reporters that they wanted development work in their constituencies.
          It was not possible if they were in the opposition, he claimed.
          He also cited the "struggle" in the Congress, an apparent hit at the party's leadership crisis after its president Rahul Gandhi resigned following its rout in the recent Lok Sabha polls, and wondered how long they could have continued in such conditions.
          He also praised policies of the state and central governments, saying they had made a good impact.
          After the 2017 assembly polls, a hung assembly had emerged, with Congress winning 17 and BJP 13 seats. But the BJP outsmarted the Congress by cobbling together a coalition quickly. With steady erosion from its ranks, the Congress's strength is now only five. PTI KR KR
SMN
SMN
07111800
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.