ETV Bharat / bharat

पटना से चोरी बाइक चला रहा था दुमका का एएसआई, निलंबित

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:28 PM IST

पटना से 2015 में चोरी एक बुलेट दुमका जिले के एक एएसआई के पास से बरामद की गई है. एसपी ने बाइक को बरामद कराकर उसे थाने में रखवा दिया है. साथ ही एएसआई को निलंबित कर दिया है.

पटना से चोरी हुई बाइक
पटना से चोरी हुई बाइक

दुमका : जिले में खाकी को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जिले के एक एएसआई के पास से पटना के एक व्यक्ति की चार साल पहले चोरी की गई बुलेट बरामद की गई है. जानकारी पर एसपी ने बाइक बरामद कर उसे थाने में खड़ी करा दी है. साथ ही आरोपी एएसआई अखलाक खान को निलंबित कर दिया है.

तकनीक ने एएसआई को पकड़वाया

दरअसल, पटना के दिवाकर कुमार द्वारा 2015 में वहीं के एसके पुरी थाने में बुलेट चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. इधर दुमका के मुफस्सिल थाने में पदस्थापित एएसआई अखलाक खान द्वारा दो दिन पूर्व सर्विंसिंग के लिए बुलेट सेंटर पर दी गई थी.

केंद्र संचालक ने उस बाइक के चेचिस नंबर को कम्प्यूटर में फीड किया और सर्विसिंग हो जाने का एक मैसेज उसके नम्बर पर भेज दिया. यह मैसेज पटना के दिवाकर कुमार के मोबाइल पर पहुंच गया. इस पर उन्होंने सर्विस सेंटर से संपर्क किया.

पढ़ें- लंदन से अमृतसर आए विमान में आठ संक्रमित, सभी यात्री क्वारंटाइन

इधर एएसआई बाइक लेकर चले गए. वहीं दिवाकर ने दुमका के वरीय पुलिस को संपर्क किया, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुलेट को जब्त कर लिया और उसे मुफस्सिल थाने में रखवा दिया. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि एएसआई अखलाक खान ने बताया है कि उसने यह बाइक पटना से एक व्यक्ति से खरीदी थी.

एसपी ने किया निलंबित
पूरे मामले पर दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि चोरी की बाइक चलाने के मामले में एएसआई अखलाक खान को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और आरोपी एएसआई के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.