ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी ने 30 जुलाई को कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों की बुलाई बैठक

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:12 PM IST

11 जुलाई को भी सोनिया गांधी ने पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ एक बैठक की थी और अगले संसद सत्र में कांग्रेस क्या-क्या मुद्दे उठाए इसको लेकर चर्चा की थी. इसमें कोरोनो वायरस से लड़ने को लेकर सरकार की व्यवस्था और भारत-चीन गतिरोध को प्रमुख मुद्दा बताया गया था.

SONIA
SONIA

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने 30 जुलाई को पार्टी के राज्यसभा सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है. जिसमें देश में कोविड​​-19 महामारी और वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति जैसे प्रमुख मुद्दों के बारे में चर्चा की जाएगी.

बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुलाई गई है, जो सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. सूत्रों के मुताबिक बैठक में राजस्थान में राजनीतिक संकट पर चर्चा होगी. साथ ही इसको लेकर पार्टी नेताओं से सुझाव मांगे जाएंगे कि कैसे कांग्रेस बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरे.

इस बैठक में कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, पी चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल होने वाले हैं.

कांग्रेस बार-बार सीएम अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच विवाद को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार राजस्थान में विधायकों के खरीद-फरोख्त का प्रयास कर रही है और राज्य सरकार को गिराने के लिए अपने संवैधानिक अधिकारियों का दुरुपयोग कर रही है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि यदि आवश्यक हुआ तो कांग्रेस भारत के राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील करेगी. कांग्रेस ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पर संविधान की भावना का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है और इसको लेकर देश के सभी राजभवनों के बाहर एक राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन भी किया है.

इससे पहले 11 जुलाई को भी सोनिया गांधी ने पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ एक बैठक की थी और अगले संसद सत्र में कांग्रेस क्या-क्या मुद्दे उठाए इसको लेकर चर्चा की थी. इसमें कोरोनो वायरस से लड़ने को लेकर सरकार की व्यवस्था और भारत-चीन गतिरोध को प्रमुख मुद्दा बताया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.