ETV Bharat / bharat

'भारत माता की जय' न बोलने पर भड़कीं सोनाली फोगाट, कहा - पाकिस्तान से आए हो क्या?

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 4:09 PM IST

डिजाइन फोटो.

हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान आदमपुर से बीजेपी उम्मीदवार सोनाली फोगाट ने 'भारत माता की जय' का नारा लगवाया. नारा न लगाने वालों को उन्होंने पाकिस्तानी करार दे दिया.

चंडीगढ़ : इन दिनों टिक-टॉक गर्ल सोनाली फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में काफी चर्चा बटोर रही हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच बीजेपी प्रत्याशी फोगाट को लेकर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल मंगलवार को बालसमुंद में प्रचार के दौरान सोनाली ने 'भारत माता की जय' न बोलने वालों को पाकिस्तानी कह दिया.

सोनाली फोगाट ने लोगों को क्यों कहा पाकिस्तानी, जानें

सोनाली फोगाट के गुस्से का वीडियो वायरल
फोगाट के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि जब उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाने को कहा, तब भीड़ में कुछ लोग शांत थे. जिसे देखकर फोगाट भड़क गईं और उन्होंने लोगों से पूछा कि, 'पाकिस्तान से आये हो क्या? पाकिस्तानी हो क्या? अगर हिन्दुस्तान से आए हो तो भारत माता की जय बोलो.'

युवाओं पर भड़कीं सोनाली फोगाट
फोगाट ने इसके बाद भीड़ में नारा नहीं लगाने वालों की ओर देखते हुए कहा, 'मुझे शर्म आती है कि आप जैसे लोग भी भारतीय हैं, जो तुच्छ राजनीति के लिए ‘भारत माता की जय' के नारे नहीं लगाते.'

जानें क्यों आया सोनाली फोगाट को गुस्सा.

सोनाली फोगाट ने दी सफाई
जब इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने सोनाली फोगाट से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वो उनसे गुस्सा नहीं थीं बल्कि वह उनमें देशभक्ति का जोश भरने का काम कर रही थीं. उन्होंने कहा कि जो युवा भारत माता की जय नहीं बोल सकता, वह देश के लिए क्या करेगा.

सोनाली फोगाट ने कहा कि वह इस बात से गुस्सा हुईं कि तीन बार कहने के बावजूद भी उन्होंने 'भारत माता की जय' नहीं बोला, जिसके बाद उन्होंने सवाल किया कि क्या आप पाकिस्तान से आए हैं? क्योंकि पाकिस्तानी ही ऐसा कर सकता है कि वो भारत माता की जय नहीं बोले.

कुलदीप बिश्नाई बनाम सोनाली फोगाट की जंग
आपको बता दें कि हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से सोनाली फोगाट बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई से है. टिक टॉक पर अच्छे खासे फॉलोअर्स रखने वालीं सोनाली टिकट मिलने के बाद से ही चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में गरजेंगे शाह, तीन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे रैलियां

कुलदीप बिश्नोई यहां से तीन बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. भजनलाल इस विधानसभा सीट से आठ बार विधायक रहे थे. इस जाट बहुल क्षेत्र में 1.60 लाख से अधिक मतदाता हैं और कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं.

टिक टॉक से पहचान बनाने वालीं फोगाट ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं. कुलदीप बिश्नोई के सामने चुनाव लड़ने के बारे में सोनाली फोगाट का कहना है, ‘मैं इसे चुनौती नहीं मानती.’

Last Updated :Oct 9, 2019, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.