ETV Bharat / bharat

बाल रोग विशेषज्ञों की कमी के कारण हो रही शिशुओं की मौत

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 6:46 PM IST

एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स इन इंडिया (AHPI) ने पिछले दिनों गुजरात और राजस्थान में शिशुओं की मौत पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इसमें मौत के मुख्य कारणों में बाल रोग विशेषज्ञों की कमी, कुपोषण और प्रदूषित पेयजल शामिल हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए AHPI महानिदेशक डॉ गिरिधर ज्ञानी ने यह जानकारी दी है. जानें विस्तार से....

ETV BHARAT
एएचपीआई के महानिदेशक डॉ गिरिधर ज्ञानी

नई दिल्ली : राजस्थान और गुजरात में शिशुओं की मौत से लगे झटके के बाद, एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स इन इंडिया (AHPI) ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से देशभर के बाल रोग विशेषज्ञों की कमी के मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है.

वस्तुतः एएचपीआई ने राजस्थान और गुजरात में शिशुओं की मौत के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है. एएचपीआई के महानिदेशक डॉ गिरिधर ज्ञानी ने कहा, 'हमने रिपोर्ट तैयार कर ली है, हम इसे जल्द ही स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेंगे.'

AHPI के महानिदेशक डॉ गिरधर ज्ञानी

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में, बाल रोग विशेषज्ञों की कमी, कुपोषण और प्रदूषित पेयजल को ऐसी शिशुओं की मौत का मुख्य कारण बताया है.

डॉ. ज्ञानी ने कहा, 'हमारे पास 25000 बाल रोग विशेषज्ञ हैं जबकि आवश्यकता लगभग 2 लाख है. 6500 सामुदायिक केंद्रों (30 बेड वाले अस्पतालों) में बाल रोग विशेषज्ञों के संबंध में 80 प्रतिशत की कमी है.

पढ़ें : डॉक्टर पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- बीजेपी-आरएसएस के आदमी हो, भाग जाओ यहां से

उन्होंने कहा कि भारत में आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा भी नहीं है. निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, डायरिया, खसरा, मलेरिया, संक्रामक वैक्सीन सहित संक्रामक रोग शिशुओं की मौतों के कुछ प्रमुख कारण हैं.

गौरतलब है कि गुजरात और राजस्थान में गत एक दिसंबर से अब तक 600 से अधिक शिशुओं की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में तीन और गुजरात के दो अस्पतालों में उच्च दर पर शिशु मृत्यु की सूचना मिली है. लगभग सभी मौतें नवजात और प्रसवकालीन आईसीयू में हुईं है.

जन्म से 28 दिनों के भीतर हुई शिशुओं की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि ये मौतें गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के बाद बुनियादी चिकित्सा देखभाल की कमी के कारण हुईं हैं.

डॉ. ज्ञानी ने कहा कि 2017 में भारत में पानी, स्वच्छता, उचित पोषण और बुनियादी स्वास्थ्य सेवा की कमी के कारण 802,000 शिशुओं की मृत्यु हुई (इनमें 605000 नवजात मृत्यु थी).

Intro:New Delhi: Days after India was shocked with infants death in Rajasthan and Gujarat, Association of Health Care Providers in India (AHPI) has appealed Union Ministry of Health and Family Welfare to seriously look in to the issue of lack of pediatricians across the country.


Body:The AHPI has compiled a report following the death of infants in Rajasthan and Gujarat.

"We have compiled the report. We will submit it to the health ministry very soon," said Dr Giridhar Gyani, AHPI director general.

He said that in its report, the association has found lack of pediatricians, added with malnutrition and polluted drinking water are some of the major reasons for such casualties.

"We have 25000 pediatricians whereas requirement is about 2 lakh. The 6500 community centres (30 bedded hospitals) have shortage of 80 percent in respect of pediatricians, " said Dr Gyani.

He said that tribal areas in India don't have infrastructure as well.

Dr Gyani said that infectious diseases including Pneumonia, bronchitis, diarrhea, measles, malaria, poor vaccine practices are some of the major cause of infants deaths.



Conclusion:In Gujarat and Rajasthan more than 600 infants have reportedly died since December 1.

High infant deaths have been reported from three hospitals in Rajasthan and two in Gujarat.

Almost all the deaths occurred in the neonatal and perinatal ICUs.

Neonatal mortality is newborn deaths occurring within 28-days postpartum. This is attributed to inadequate access to basic medical care during pregnancy and after delivery.

Dr Gyani said that lack of access to water, sanitation, proper nutrition and basic health service resulted in 802,000 infant deaths (out of which 605000 were neonatal deaths) in India in 2017.

end.
Last Updated :Jan 14, 2020, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.