ETV Bharat / bharat

हिरासत से रिहा हुआ शक्ति भार्गव, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान BJP नेता पर फेंका था जूता

author img

By

Published : Apr 18, 2019, 1:52 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 8:07 PM IST

भाजपा की प्रेस वार्ता में जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका था. घटना के बाद शक्ति भार्गव को हिरासत में लिया गया था. हालांकि, बीजेपी ने कोई औपचारिक शिकायत नहीं की इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया.

घटना की तस्वीर

नई दिल्ली: बीजेपी नेता पर जूता फेंकने के आरोप में पकड़े गए शख्स शक्ति भार्गव को दिल्ली पुलिस ने रिहा कर दिया है. बीजेपी ने भार्गव के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई. इसके बाद पुलिस ने देर शाम भार्गव को रिहा कर दिया.

police released shakti bhargva in delhi
शक्ति भार्गव के रिहाई की सूचना

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शक्ति भार्गव ने पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंक दिया था. इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हिरासत में पूछताछ के बाद पुलिस ने भार्गव को रिहा कर दिया.

etvbharat
जूता फेंकने वाला युवक शक्ति भार्गव. (लाल घेरे में)

जूता चलाने वाले शख्स का नाम शक्ति भार्गव है. वह पेशे से डॉक्टर बताया जात है. उसका क्लिनिक यूपी के कानपुर में है.

अभी तक यह नहीं पता चल पाया है, कि उसने किस वजह से जूता जलाया है. पूछताछ के बाद ही कोई स्पष्ट जानकारी निकलकर आ पाएगी. जिस वक्त उसने जूता फेंका, उस वक्त जीवीएल साध्वी प्रज्ञा को लेकर जानकारी दे रहे थे. उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेन्द्र यादव भी मौजूद थे.

देखें जूता फेंकने का वीडियो.

वैसे, डॉक्टर शक्ति भार्गव ने अपने फेसबुक पोस्ट में खुद को शक्ति ने व्हिसल ब्लोअर बताया है. उसने लिखा है कि भाजपा जब सत्ता में आई, तो प्रधानमंत्री ने कहा कि वह न खाएंगे और न खाने देंगे. लेकिन देश में अब भी भ्रष्टाचार चल रहा है. लोग खुदकुशी कर रहे हैं.

भाजपा नेता नरसिम्हा राव को फेंक कर मारा गया जूता

सुरक्षा में बड़ी चूक
पुलिस सूत्रों की माने तो यह घटना भाजपा मुख्यालय में सुरक्षा चूक का बड़ा नमूना है. एक शख्स प्रेस कांफ्रेंस तक जा पहुंचा और वहां प्रवक्ता पर जूता फेंक दिया. यह इसलिए भी बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि यहां पर प्रधानमंत्री भी आते रहते हैं. ऐसे में सुरक्षा की चूक को लेकर पुलिस पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं. पुलिस पूरे घटना को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है. फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

इससे पहले भी कई मौकों पर बड़ी शख्सियत पर जूता फेंके जाने की घटना हुई है.

मनमोहन सिंह
26 अप्रैल 2009 को गुजरात के अहमदाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान एक युवक ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जूता फेंकने की कोशिश की थी.

पी. चिदंबरम
पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर पत्रकार जरनैल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंका था. जरनैल सिंह 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में जगदीश टाइटलर को सीबीआई द्वारा क्लीन चिट दिए जाने से नाराज था.

अरविंद केजरीवाल
एक सभा के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंका गया था.

अखिलेश यादव
30 मार्च 2014 को एक युवक ने अखिलेश यादव पर चप्पल फेंका था. हालांकि चप्पल अखिलेश से काफी दूर मीडिया गैलरी में गिरा था.

नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर 6 अक्टूबर 2014 को एक आदमी ने जूता फेंकने का प्रयास किया था. वह पुणे के कोथरूड इलाके में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

प्रकाश सिंह बादल
15 अगस्त 2014 को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंकने की कोशिश की गई थी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Apr 18, 2019, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.