ETV Bharat / bharat

मोदी को 'छोटे भाई' उद्धव के साथ सहयोग करना चाहिए : शिवसेना

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 2:38 PM IST

etv bharat
उद्धव , मोदी

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी और शिवसेना के बीच टकराव चल रहा है, लेकिन उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री मोदी का संबंध भाई के समान है. इस वजह से मोदी की यह जिम्मेदारी है कि राज्य की कमान संभालने में अपने भाई की मदद करें. विस्तार से पढ़ें....

मुंबई : शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संबंध भाई समान हैं और मोदी की यह जिम्मेदारी है कि वह राज्य की कमान संभाल रहे अपने 'छोटे भाई' के साथ सहयोग करें.

केंद्र को संबोधित करते हुए शिवसेना ने कहा कि दिल्ली को महाराष्ट्र की जनता के निर्णय का सम्मान करना चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि राज्य सरकार की स्थिरता को कोई नुकसान नहीं पहुंचे.

गुरुवार शाम उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी द्वारा उन्हें दी गई शुभकामनाओं की पृष्ठभूमि में शिवसेना ने यह टिप्पणी अपने मुखपत्र सामना में की.

etv bharat
मोदी का ट्वीट

मोदी शिवसेना प्रमुख ठाकरे को पहले कभी अपना 'छोटा भाई' बता चुके हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच रिश्ते तल्ख हो गए थे.

इस बीच शिवसेना ने भाजपा से अपना दशकों पुराना नाता तोड़ कर राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर त्रिदलीय गठबंधन बना लिया था. इस गठबंधन ने राज्य में सरकार बना ली है.

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर उद्धव ठाकरे को बधाई दी थी.

उन्होंने ट्वीट किया था, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले उद्धव ठाकरे जी को बधाई. मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे.'

इसके जवाब में शिवसेना ने मोदी को 'हमारे प्रधानमंत्री' कहकर संबोधित करते हुए लिखा कि उन्होंने ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के तेज विकास की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें ः उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा, मोदी ने दी बधाई

शिवसेना ने तरेरी आंखें, बोली- गोवा में जल्द दिखेगा चमत्कार

शिवसेना का सपना पूराः राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे

शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा, 'इसके लिए (तेज विकास) केंद्र को (राज्य के साथ) सहयोग करना होगा. महाराष्ट्र के किसानों को दयनीय हालात से निकालने के लिए केंद्र को मदद देनी होगी.'

इसमें आगे लिखा गया, 'महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा-शिवसेना के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं लेकिन मोदी और ठाकरे के संबंध भाईयों के समान हैं. ऐसे में यह श्री मोदी की जिम्मेदारी है कि वह प्रधानमंत्री होने के नाते महाराष्ट्र के अपने छोटे भाई के साथ सहयोग करें.'

शिवसेना यह कहती आ रही है कि प्रधानमंत्री किसी एक दल के नहीं बल्कि पूरे देश के होते हैं.

Intro:Body:

मोदी को 'छोटे भाई' उद्धव के साथ सहयोग करना चाहिए: शिवसेना

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संबंध भाई समान हैं और मोदी की यह जिम्मेदारी है कि वह राज्य की कमान संभाल रहे अपने 'छोटे भाई' के साथ सहयोग करें.



केंद्र को संबोधित करते हुए शिवसेना ने कहा कि दिल्ली को महाराष्ट्र की जनता के निर्णय का सम्मान करना चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि राज्य सरकार की स्थिरता को कोई नुकसान नहीं पहुंचे.



गुरुवार शाम उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी द्वारा उन्हें दी गई शुभकामनाओं की पृष्ठभूमि में शिवसेना ने यह टिप्पणी अपने मुखपत्र सामना में की.



मोदी शिवसेना प्रमुख ठाकरे को पहले कभी अपना 'छोटा भाई' बता चुके हैं.



महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच रिश्ते तल्ख हो गए थे.



इस बीच शिवसेना ने भाजपा से अपना दशकों पुराना नाता तोड़ कर राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर त्रिदलीय गठबंधन बना लिया था. इस गठबंधन ने राज्य में सरकार बना ली है.

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर उद्धव ठाकरे को बधाई दी थी.

उन्होंने ट्वीट किया था, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले उद्धव ठाकरे जी को बधाई. मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे.'

इसके जवाब में शिवसेना ने मोदी को 'हमारे प्रधानमंत्री' कहकर संबोधित करते हुए लिखा कि उन्होंने ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के तेज विकास की शुभकामनाएं दी.

शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा, 'इसके लिए (तेज विकास) केंद्र को (राज्य के साथ) सहयोग करना होगा. महाराष्ट्र के किसानों को दयनीय हालात से निकालने के लिए केंद्र को मदद देनी होगी.'

इसमें आगे लिखा गया, 'महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा-शिवसेना के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं लेकिन मोदी और ठाकरे के संबंध भाईयों के समान हैं. ऐसे में यह श्री मोदी की जिम्मेदारी है कि वह प्रधानमंत्री होने के नाते महाराष्ट्र के अपने छोटे भाई के साथ सहयोग करें.'

शिवसेना यह कहती आ रही है कि प्रधानमंत्री किसी एक दल के नहीं बल्कि पूरे देश के होते हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.