ETV Bharat / bharat

सुशांत राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश, ईडी की पूछताछ जारी

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 4:49 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर आज भी ईडी की पूछताछ जारी है. जानकारी के अनुसार श्रुति मोदी और सिद्धार्थ पिठानी आज ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. साथ ही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. जिसमें तय किया जाएगा कि इस मामले की जांच कौन करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Sushant Singh Rajput suicide case
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला

मुंबई/पटना : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. बता रिया चक्रवर्ती से ईडी ने सोमवार को 10 घंटे तक पूछताछ की. इस मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और उसके पिता सहित सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की गई. रिया से सुशांत के पैसों को लेकर सवाल पूछे गए. वहीं, रिया ने ईडी के सामने अपने खर्चों का प्रूफ देने के लिए डॉक्यूमेंट्स भी पेश किए.

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सुशांत की मृत्यु को लेकर अभी तक मुंबई में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. पटना एफआईआर कानूनी और वैध है.

बिहार सरकार ने बताया कि राजपूत की मौत पर पटना में दर्ज एफआईआर घटना को लेकर है. हमारी ओर से कोई देरी नहीं हुई. महाराष्ट्र पुलिस किसी तरह का सहयोग नहीं कर रही. यहां तक कि सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी राज्य पुलिस को नहीं दी गई.

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट में कहा कि राज्य के हस्तक्षेप, प्रभाव और पक्षपात की आशंका लग रही है.

सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह मुंबई में पुछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंची.

सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह किर्ति ने ट्विट कहा है कि, सभी प्रार्थना करें कि सुप्रीम कोर्ट से सकारात्मक नतीजे सामने आए.

इस मामले में पूछताछ के लिए सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और श्रुति मोदी दोनों ही मुंबई के ईडी के कार्यालय पहुंच चुके हैं.

बता दें कि सुशांत के पिता ने केके सिंह ने पटना में मामला दर्ज कराई थी. इसको लेकर रिया ने एफआइआर को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए एक याचिका दायर की थी. जिसपर आज सुनावाई होगी. आज होने वाली सुनवाई से पहले रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की है. जिसमें उसने खुद पर हो रहे मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है.

पढ़ें - सुशांत सिंह केस : ईडी ने रिया सहित चार लोगों से की लंबी पूछताछ

सुप्रीम कोर्ट करेगा तय
आज की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को यह तय करना है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कौन करेगा. बिहार सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. इसका महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने विरोध किया है. महाराष्ट्र सरकार की मांग है कि सीबीआई की तरफ से दर्ज केस को भी मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफर कर देना चाहिए. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में मुंबई पुलिस से सुशांत की मौत पर अब तक की गई जांच की रिपोर्ट मांगी थी. उस जांच रिपोर्ट को आज पेश किया जा सकता है. उसे देखने और सभी पक्षों की बातें सुनने के बाद कोर्ट यह तय कर सकता है कि जांच कौन करेगा.

एक्टर के पिता का रिया और श्रुति से हुए चैट वायरल

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में एक्टर के पिता केके सिंह का व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से बात की है. मैसेज में केके सिंह ने सुशांत को लेकर चिंता जताते हुए उनकी जानकारी मांगी थी.

जाहिर की चिंता
चैट में सुशांत के पिता, श्रुति मोदी से कहते हैं, 'मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे काम और उसे भी तुम देखती हो. वह अभी किस स्थिति में है, इसके लिए बात करना चाह रहे थे. सुशांत से बात हुई थी तो कह कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं. अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए. इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था. अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई जाना चाहता हूं. फ्लाइट का टिकट भेज दो.'

रिया से मांगी जानकारी
वहीं, सुशांत के पिता ने व्हाट्सएप पर रिया से बात करते हुए कहा था, 'जब तुम जान गई कि मैं सुशांत का पापा हूं, तो बात क्यों नहीं की. आखिर बात क्या है? फ़्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे. इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो.'

सीबीआई जांच का विरोध
बता दें कि बिहार सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. इसका महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने विरोध किया है. महाराष्ट्र सरकार की मांग है कि सीबीआई की तरफ से दर्ज केस को भी मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफर कर देना चाहिए.

Last Updated : Aug 11, 2020, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.