ETV Bharat / bharat

12वीं की शेष परीक्षा के बारे में शीघ्र निर्णय लेंगे: सीबीएसई

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 12:34 AM IST

SC on CBSE exams during covid 19
उच्चतम न्यायालय

सीबीएसई ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि वह 12वीं कक्षा की शेष परीक्षा के आयोजन के बारे में उठाए गए मुद्दे पर बहुत जल्द ही उचित फैसला करेगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वकील ने यह जानकारी दी है. बोर्ड ने इस मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया था ताकि इस विषय पर उसके निर्णय से न्यायालय को अवगत कराया जा सके.

नई दिल्ली: सीबीएसई ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि वह देश में कोविड-19 के मामलों वृद्धि के मद्देनजर 12वीं कक्षा की शेष परीक्षा के आयोजन के बारे में उठाए गए मुद्दे पर बहुत जल्द ही उचित फैसला करेगा. न्यायालय में दायर एक याचिका में एक जुलाई से 15 जुलाई के दौरान इन परीक्षाओं का आयोजन रद्द करने का अनुरोध किया गया है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से पेश अधिवक्ता ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी. बोर्ड ने इस मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया था ताकि इस विषय पर उसके निर्णय से न्यायालय को अवगत कराया जा सके.

पीठ ने बोर्ड के वकील के कथन का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई 23 जून के लिए स्थगित कर दी.

पीठ ने अपने आदेश में कहा, 'बहस के दौरान सीबीएसई के वकील रूपेश कुमार ने न्यायालय को सूचित किया कि इस याचिका में उठाए गए विषय के बारे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बहुत जल्द ही उचित निर्णय लेने की प्रक्रिया में है.'

न्यायालय 12वीं कक्षा के कुछ छात्रों के अभिभावकों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था. इस याचिका में अनुरोध किया गया था कि अभी तक हो चुकी परीक्षाओं और बाकी विषयों के आंतरिक आकलन के आधार पर परीक्षा फल घोषित करने का सीबीएसई को निर्देश दिया जाए.

लाखों बच्चों की सुरक्षा का सवाल उठाते हुए याचिका में कहा गया था कि कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और इन परीक्षाओं में शामिल होने पर छात्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने का जोखिम रहेगा.

याचिका में कहा गया है कि कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड ने विदेशों में स्थित करीब 250 स्कूलों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और प्रैक्टिकल परीक्षाओं अथवा आंतरिक आकलन के आधार पर छात्रों को अंक देने का तरीका अपनाया है. इसी तरह की प्रक्रिया अब भी अपनाई जा सकती है.

पढ़े: स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों का विरोध, प्रदर्शन कर रखी ये मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.