ETV Bharat / bharat

सैमसंग ने लॉन्च किया UV स्टेरिलाइजर, मिल रहा है वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 2:57 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 6:48 AM IST

सैमसंग ने कोरोना संक्रमण के दौरान हाइजीन को ध्यान में रखते हुए UV स्टेरिलाइजर लॉन्च किया है, जोकि 99 प्रतिशत बैक्टीरिया और किटाणु को मारने में सक्षम है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर,,,

सैमसंग ने लॉन्च किया UV स्टेरिलाइजर
सैमसंग ने लॉन्च किया UV स्टेरिलाइजर

नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने कोरोना संक्रमण के दौरान हाइजीन को ध्यान में रखते हुए UV स्टेरिलाइजर लॉन्च किया है, जोकि 99 प्रतिशत बैक्टीरिया और किटाणु को मारने में सक्षम है. इतना ही नहीं यह UV स्टेरिलाइजर बैक्टीरिया को मारने के साथ मोबाइल को भी चार्ज कर सकेगा. इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है.

सैमसंग ने अपने एक बयान में कहा कि आज की दुनिया में व्यक्तिगत स्वच्छता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. बैक्टीरिया और कीटाणुओं के प्रसार को रोकने के लिए लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हम वायरलेस चार्जिंग के साथ एक नया UV स्टेरिलाइजर पेश कर रहे है.

UV स्टेरिलाइजर
UV स्टेरिलाइजर

सैमसंग ने ट्वीट करके कहा कि इस UV स्टेरिलाइजर को सैमसंग C&T और सैमसंग मोबाइल एसेसरी पार्टनरशिप प्रोग्राम (एसएमएपीपी) के तहत तैयार किया गया है. इसकी बिक्री जल्द ही दुनियाभर के तमाम ऑनलाइन और खुदरा स्टोर्स से शुरू हो जाएगी. यह UV स्टेरिलाइजर आपके स्मार्टफोन, चश्मा, ईयरबड्स आदि को महज 10 मिनट में की कीटाणुरहित कर सकता है.

  • New UV Sterilizer with wireless charging can disinfect your smartphone, earbuds and glasses in just 10 minutes. See here for detailshttps://t.co/VC8RMbdPP6

    — Samsung Electronics (@Samsung) July 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सैमसंग ने कहा कि परीक्षणों के मुताबिक, UV स्टेरिलाइजर 99 प्रतिशत बैक्टीरिया और किटाणु को मारने में सक्षम है.

सैमसंग ने कहा कि इस UV स्टेरिलाइजर में दोहरी यूवी लाइट्स हैं जो अंदर रखी गई वस्तुओं की ऊपरी और निचली सतह दोनों को वायरस मुक्त कर देती है. UV स्टेरिलाइजर में 10वॉट की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें दी गई UV लाइट 10 मिनट के बाद अपने आप बंद हो जाती है, हालांकि डिवाइस की चार्जिंग जारी रहती है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.