ETV Bharat / bharat

सलमान खुर्शीद बोले, 'मोदी की सुनामी में सब बह गए लेकिन हम जिंदा बच गए'

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 10:48 PM IST

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद जहां पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं और पार्टी नेतृत्व संकट से जूझ रहा है, वहीं पूर्व विदेश मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने स्वीकार किया है कि लोकसभा चुनावों में मोदी की सुनामी चली थी. पढ़ें क्या कुछ कहा खुर्शीद ने....

सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने कोई नहीं टिक पाया और मोदी की सुनामी में सब कुछ बह गया लेकिन हम जिंदा बच गए.

वोटरों का धन्यवाद करने फर्रूखाबाद आए खुर्शीद ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. खुर्शीद ने कहा, 'आज तो हम यही जानते हैं कि चुनाव हुआ और चुनाव में पीएम की लोकप्रियता इतनी थी कि उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया. हम लोग कम से कम जिंदा रहे और आपसे बात तो कर सकते हैं.'

ETVBHARAT salman khurshid
सलमान खुर्शीद का बयान.

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद खुर्शीद का यह बयान काफी मायने रखता है. उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी का इस्तीफा नामंजूर किए जाने के बाद भी उनके उत्तराधिकारी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं.

पढ़ें-बंगाल हिंसा : कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, ममता से पूछा- कब खत्म होगी हिंसा

बता दें कि फर्रूखाबाद से 2009 में बतौर सांसद चुने गए खुर्शीद को 2014 और 2019 में करारी हार का सामना करना पड़ा था. 2019 के चुनाव में कांग्रेस खुर्शीद को महज 55,258 वोट मिले थे.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.