ETV Bharat / bharat

1962 के युद्ध ने विश्व मंच पर भारत को काफी नुकसान पहुंचाया : जयशंकर

author img

By

Published : Nov 14, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 11:10 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'रामनाथ गोयनका स्मृति व्याख्यान' कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कई मुद्दों का उल्लेख किया. इनमें 1962 में चीन के साथ युद्ध से लेकर RCEP तक शामिल थे.

'रामनाथ गोयनका स्मृति व्याख्यान' में केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर का संबोधन.

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि चीन के साथ 1962 के युद्ध ने भारत को विश्व मंच पर काफी नुकसान पहुंचाया.

जयशंकर चतुर्थ 'रामनाथ गोयनका स्मृति व्याख्यान' को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि 1972 के शिमला समझौते का परिणाम यह हुआ कि प्रतिशोध की आग में जल रहे पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में दिक्कतें उत्पन्न करना जारी रखा.

जयशंकर ने अपने संबोधन में विभिन्न मुद्दों का उल्लेख किया और पिछले कुछ दशकों के दौरान भारत के विदेश संबंधों का एक विश्लेषण पेश किया.

उन्होंने कहा, 'अगर (आज) दुनिया बदल गयी है तो हमें उसी के अनुसार सोचने, बात करने और सम्पर्क बनाने की जरूरत है. पीछे हटने से मदद मिलने की उम्मीद नहीं है.'

विदेश मंत्री ने कहा कि 'राष्ट्रीय हितों का उद्देश्यपूर्ण अनुसरण, वैश्विक गति को बदल रहा है.'

जयशंकर ने आतंकवाद से निबटने में भारत के नये रुख को रेखांकित करते हुए मुंबई आतंकवादी हमले पर 'जवाबी कार्रवाई की कमी' की तुलना, उरी और पुलवामा हमलों पर दिये गये जवाब से की.

क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) से भारत के अलग होने पर विदेश मंत्री ने कहा कि खराब समझौते से कोई समझौता नहीं होना बेहतर है.

पढ़ें-BRICS समिट में बोले PM मोदी - आतंकवाद से दुनिया की अर्थव्यवस्था को $1000 अरब का नुकसान

उन्होंने भू राजनीतिक मुद्दों का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा, 'वर्षों से भारत की विश्व मंच पर स्थिति लगभग तय नजर आ रही थी, लेकिन 1962 में चीन के साथ युद्ध ने उसे काफी नुकसान पहुंचाया.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL88
JAISHANKAR-LECTURE
1962 conflict with China significantly damaged India's standing at world stage: Jaishankar
         New Delhi, Nov 14 (PTI) India's position at world stage seemed assured but the 1962 conflict with China significantly damaged the country's standing, External Affairs Minister S Jaishankar said on Thursday.
         Delivering the fourth Ramnath Goenka memorial lecture, he also said the Simla agreement of 1972 resulted in a revanchist Pakistan continuing problems in Jammu and Kashmir.
         In his address, Jaishankar touched upon a variety of issues while giving a run down of India's external engagement over the last few decades.
         "If the world is different (today), we need to think, talk and engage accordingly. Falling back is unlikely to help," he said, adding "purposeful pursuit of national interest is shifting global dynamics."
         Highlighting India's new approach in dealing with terrorism, he compared "lack of response" to the Mumbai terror attack to the way the country responded to the Uri and Pulwama strikes.
          On India walking away from the Regional Comprehensive Economic Partnership (RCEP), the external affairs minister said no agreement was better than having a bad agreement.
          Giving a historical perspective to geopolitical issues, Jaishankar said, "For years India's position on the world state seemed assured, but the 1962 conflict with China significantly damaged India's standing."
          The Ramnath Goenka memorial lecture has been organised by the Indian Express Group. PTI ASK MPB MPB
TIR
TIR
11142018
NNNN
Last Updated :Nov 14, 2019, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.