ETV Bharat / bharat

सुशांत मामला : ईडी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से आठ घंटे तक की पूछताछ

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Aug 7, 2020, 8:51 PM IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ खत्म हो गई है. मुंबई स्थित ईडी दफ्तर में रिया से आठ घंटे से अधिक समय तक विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की गई. रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी ईडी ने पूछताछ की है. पढ़ें पूरी खबर...

गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की पेशी
गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की पेशी

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ खत्म हो गई है. ईडी के अधिकारियों ने मुंबई स्थित एजेंसी के दफ्तर में आठ घंटे से अधिक समय तक सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया से पूछताछ की. पूछताछ पूरी होने के बाद रिया रात साढ़े आठ बजे के आसपास ईडी के दफ्तर से बाहर निकलीं और वहां से रवाना हो गई हैं. आज रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी ईडी ने पूछताछ की. दोनों को रिया से पहले छोड़ दिया गया था.

ईडी ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती

इससे पहले मीडिया में दावा किया जा रहा था कि अभिनेत्री रिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही हैं. बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती से सुशांत के साथ उनकी मित्रता, संभावित व्यापारिक लेन-देन और उनके बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए घटनाक्रमों के बारे में पूछताछ की गई.

ईडी ने इस मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. शोविक से पूछताछ पूरी हो गई है. वह ईडी दफ्तर से जा चुके हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में शोविक चक्रवर्ती का भी नाम शामिल हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय से अनुरोध किया है कि उच्चतम न्यायालय में उनकी याचिका की सुनवाई होने तक धनशोधन मामले में उसका बयान दर्ज नहीं किया जाए.

प्रवर्तन निदेशालय ने चक्रवर्ती के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है. चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था कि अभिनेत्री न्यायालय में उनकी याचिका की सुनवाई होने तक ईडी के सामने पेश नहीं होंगी.

चक्रवर्ती ने न्यायालय में याचिका दायर करके बिहार पुलिस द्वारा दर्ज मामले को स्थानांतरित कर मुंबई पुलिस को सौंपे जाने का अनुरोध किया था.

राजपूत के पिता केके सिंह ने चक्रवर्ती और उनके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ पटना पुलिस में 25 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर धोखाधड़ी करने एवं अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

सिंह ने राजपूत (34) के बैंक खातों में वित्तीय अनियमितताओं का भी आरोप लगाया था. राजपूत का शव 14 जुलाई को उपनगर बांद्रा स्थित उनके आवास में पंखे से लटका मिला था.

तीन लोगों से हो चुकी है पूछताछ
बता दें कि इससे पहले ईडी ने इस केस के संदर्भ में सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की. मिरांडा इस मामले में एजेंसी से पूछताछ किए जाने वाले तीसरे व्यक्ति थे. ईडी ने मंगलवार को रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह से भी पूछताछ की थी. सोमवार को एजेंसी द्वारा सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से पूछताछ की गई थी.

मामला 15 करोड़ रुपये के लेनदेन से संबंधित
यह कार्रवाई ईडी ने गत शुक्रवार को रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज एक मामले के मद्देनजर की है. ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 15 करोड़ रुपये के लेनदेन से संबंधित है और कथित तौर पर यह सुशांत सिंह की 'आत्महत्या' से संबंधित है.

Last Updated :Aug 7, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.