ETV Bharat / bharat

नेपाल सीमा से भारत में दाखिल हो सकते हैं जैश आतंकी, उत्तराखंड में हाईअलर्ट

author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:50 PM IST

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद गुरुवार को चंपावत एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने भारत-नेपाल सीमा का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.

red alert on nepal border
प्रतीकात्मक फोटो

देहरादून/चंपावत: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर सकते हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सूचना पर उत्तराखंड में भारत-नेपात सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा उत्तराखंड में नेपाल सीमा से लगे सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. रेड अलर्ट के चलते गुरुवार को एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने संवेदनशील भारत-नेपाल सीमा का जायजा भी लिया.

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, चंपावत में भारत-नेपाल सीमा से कई आतंकी भारत में घुस सकते हैं, जिसको देखते हुए नेपाल सीमा की सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है. सीमा पर अतिरिक्त फोर्स लगाकर निगरानी की जा रही है. इसके अलावा शारदा बैराज चेक पोस्ट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बॉर्डर के रास्ते आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही व्यवसायिक और निजी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

पढ़ें- अयोध्या में हमले की साजिश रच रहा है जैश, नेपाल सीमा से यूपी में दाखिल हुए सात आतंकी

अयोध्या पर हमले की आशंका

बता दें कि इससे पहले बुधवार को भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अयोध्या में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अयोध्या में हमले की साजिश रच रहा है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आतंकी मसूद अजहर ने राम मंदिर बनने की घोषणा के बाद अपने आतंकियों को बड़े हमले को अंजाम देने की बात कही है.

Intro:summary-भारत मे आतंकियों के घुसपैठ की सूचना पर नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी, उत्तराखंड के चंपावत पुलिस ने नेपाल अधिकारियों से संबंधित से बनाकर सीमा के चेक पोस्ट पर बढ़ाई चौकसी।

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते अब नेपाल बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश आतंकियों की घुसपैठ की सूचना केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा प्राप्त होने के बाद उत्तराखंड के चंपावत से सटे नेपाल बॉर्डर पर अतिरिक्त चौकसी बढ़ाकर हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से आतंकियों की भारत में घुसपैठ करने के इरादे को ना काम करने के चलते चंपावत एसपी धीरेंद्र गुंज्याल के नेतृत्व में सुरक्षा तंत्र ने नेपाल भारत बॉर्डर का जायजा लेते हुए पूरे इलाके में पैनी नजर बनाते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल की टुकड़ी लगाकर पैनी नजर बना दी है।


Body: चंपावत से लगते भारत सीमा पर चेक पोस्ट के माध्यम से विशेष निगरानी आने जाने वाले वाहनों व संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर

जानकारी के मुताबिक चंपावत से लगते भारत सीमा इलाके से कई तरह के गैरकानूनी गतिविधियों पर भी पहले से अधिक निगरानी कायम कर बॉर्डर से आने-जाने वालों पर विशेष नजर बनाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सीमा से लगती शारदा बैराज चक पोस्ट पर सुरक्षा के लिहाज से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है साथ ही बॉर्डर के रास्ते आने वाले हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाने के साथ ही व्यवसायिक वाहनों और निजी वाहनों पर भी नजर बनाते हुए उत्तराखंड पुलिस ने चेकिंग अभियान जारी रखा हुआ है।



Conclusion:भारत नेपाल अधिकारी के सामंजस्य बॉर्डर पर आधुनिक उपकरणों से विशेष नजर

वही नेपाल बॉर्डर से किसी तरह की भी आतंकी घुसपैठ को नाकाम करने की दिशा में उत्तराखंड चंपावत पुलिस द्वारा सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ सामान्य से बनाकर विशेष तरह की सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा नेपाल पुलिस व प्रशासन की अधिकारी के साथ इस मामले पर गंभीरता से बातचीत कर बॉर्डर और बैराज पर स्केनर मशीन एक्स-रे सीसीटीवी और अन्य आधुनिक तकनीक से विशेष नजर बनाकर निगरानी की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.