ETV Bharat / bharat

हार के डर से घबराया विपक्ष, EVM को बना रहा बहानाः पासवान

author img

By

Published : May 22, 2019, 8:22 PM IST

विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने के बाद लोजपा प्रमुख और एनडीए के घटक दल के नेता रामविलास पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधा है. जानें क्या कुछ कहा पासवान ने....

प्रेस वार्ता के दौरान रामविलास पासवान

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख रामविलास पासवान ने विपक्ष को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर आड़े हाथों लिया है. पासवान ने कहा कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, वे देश को बूथ कैप्चरिंग के दौर में ले जाना चाह रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद से विपक्ष घबरा गया है और हार के डर से ईवीएम का मुद्दा उठा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष एक तरह से संविधान पर हमला कर रहा है.

लोजपा प्रमुख ने कहा कि देश के सभी हिस्सों में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ सिर्फ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और टीएमसी ने शांति पूर्वक चुनाव नहीं होने दिया.

प्रेस वार्ता के दौरान रामविलास पासवान

पढ़ें-'EVM पर करेंगे विरोध, तो नेताओं को पीटेगी जनता'

वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के विवादास्पद बयान पर पासवान ने कहा कि हमने लोजपा कार्यकताओं को कहा है कि लोकतंत्र कमजोर करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ लड़ने की जरूरत है.

बता दें, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और बिहार में चुनाव आयोग के स्ट्रॉन्ग रूप में रखे गए ईवीएम को बदले जाने के आरोपों को निराधार और तुच्छ बताया है. आयोग (ईसीआई) ने एक बयान में कहा, 'वोटिंग मशीनों को पूरी सुरक्षा के साथ पार्टियों के उम्मीदवारों के सामने सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है.'

Intro:विरोधी हार रहे हैं तो evm का बहाना बना रहे हैं- रामविलास पासवान

नयी दिल्ली- केंद्रीय मंत्री और ljp प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहते हैं कि शांति से लोकसभा चुनाव खत्म हो गया, पहले जब चुनाव होते थे तो लोगों के मरने तक की खबरें आती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होता, इस बार सिर्फ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और tmc के लोगों ने शांति पूर्वक चुनाव नहीं होने दी


Body:रामविलास पासवान ने कहा कि जो लोग evm पर सवाल उठा रहे है वह देश को बूथ कैप्चरिंग वाले जमाने में ले जाना चाह रहे हैं, exit poll के नतीजों में दिखाया गया है कि nda की प्रचंड बहुमत वाली सरकार फिर बनेगी, exit पोल के नतीजे देखकर विपक्ष घबरा गया और evm का मुद्दा उठाने लगा, विपक्ष संविधान पर एक तरह से हमला कर रहा

उन्होंने लोजपा संसदीय बोर्ड के चेयरमैन और सांसद चिराग पासवान की तारीफ की, उन्होंने कहा कि एक यंग लीडर में जो खूबी होनी चाहिए वह सब चिराग में है, उन्होंने कहा कि हर पिता चाहता है कि उसका बेटा आगे बढ़े, उन्होंने इशारों में तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आजकल बिहार में कुछ लोग खुद को यंग लीडर कहते हैं लेकिन कुछ बाद वह सब राजनीति में हाशिये पर चले जायेंगे


Conclusion:वहीं rlsp प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की खूनी धमकी पर रामविलास पासवान ने कहा कि हमने लोजपा कार्यकताओ को कहा है कि कोई defensive होने की जरूरत नहीं है बल्कि लोकतंत्र कमजोर करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ लड़ने की जरूरत है, जब विरोधी हार रहे हैं तो evm का बहाना बना रहे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.