ETV Bharat / bharat

रामदास अठावले बोले- NDA से मैं नाराज था, पर अब नहीं

author img

By

Published : May 21, 2019, 5:40 PM IST

केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि वो एनडीए से नाराज थे, लेकिन अब नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम पर बवाल मचाना ठीक नहीं है. जीतते हैं, तो सब अच्छ लगता है, वरना विपक्ष को हार अच्छा लगता नहीं है. इसलिए वे बहाना ढूंढ रहे हैं. जानें, और क्या कुछ कहा अठावले ने.

रामदास अठावले

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भरोसा जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. उनका कहना है कि सभी सहयोगी पार्टी दोबारा बीजेपी के साथ आएगी और रिजल्ट के बाद कुछ और भी पार्टियां एनडीए में आ सकती हैं.

केन्द्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि आखिरी समय में जरूर उनका बीजोपी के साथ मनमुटाव हो गया था, क्योंकि उन्हें टिकट नहीं मिला, लेकिन फिर वह सब भूल कर वह आगे बढ़ गए हैं.

प्रधानमंत्री से मिले आश्वाशन के बाद अठावले ने कहा कि वह अगले 5 साल तक एनडीए में ही रहेंगे.

ईवीएम पर बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब-जब विपक्ष की जीत होती है, तो उन्हें ईवीएम अच्छा लगता है और जब उन्हें अपनी हार साफ नजर आती है, तो ईवीएम में खराबी ढूंढने लगते हैं.

देखें रामदास अठावले का बयान

पढ़ेंः MP में सरकार पर 'संकट', सीएम बोले- कांग्रेस विधायकों को दिए जा रहे हैं प्रलोभन

उन्होंने कहा कि 'मैं मान सकता हूं कि एक दो ईवीएम मशीन खराब हो सकती है, लेकिन सारी की सारी ही फेल हो जाए, यह मूमकिन नहीं है और अगर मशीन में खराबी हो भी, तो जरूरी नहीं कि उसका फायदा बीजेपी को ही मिले. ऐसा भी हो सकता है कि मशीन के खराब होने का फायदा विपक्ष को भी मिला होगा.'

Intro:के द्रिय मंत्री और भाजपा की सहयोगी पार्टी के नेता रामदास अठावले ने कहा कि नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा प्रधानमंत्ररी बनेंगे ऐसे मुझे भरोसा है और सभी सहयोगी पार्टी दोबारा उनके साथ आएंगी रिजल्ट के बाद कुछ और भी पार्टीज एनडीए में आ सकती हैं


Body:के द्रिय मंत्री ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि इस सरकार से आखिर सम6 में वो अपने टिकट को लेकर जरूर कुछ नाराज थे मगर प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वाशन दिया आगे कुछ आंच ही होगा,और वो अगले 5 साल तक एनडीए में ही रहेंगे ,जहांतक विपक्ष का सवाल है वो जब हारते तो ईवीएम अच्छा होता जब जीतते तो ईवीएम पर सवाल उठाते ,मैं मानता हूं कि एकदो मसचिने खराब हो सकती मगर पूरे नतीजे नही और जब बैले से कराए जाएंगे तो ये विपक्षी बोगस वोटिंग के आरोपनलगाएंग


Conclusion:के।द्रिय मंत्री ने कहा कि विपक्ष अपनी हार का बहाना ईवीएम पर डाल रहा मगर वास्तविकता में डेज़ह में लोग नरेंद्र मोदी के8 सरकार ह8 दोबारा लाना चाहते ,उन्होंने कहा उम्मीद है दोबारा मंत्रिमंडल में आएं बाकू पीएम पा4 निर्भर करेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.