ETV Bharat / bharat

रामबन एनकाउंटर : शहीद हुए वीर राजेन्द्र सिंह का आज जैसलमेर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:08 AM IST

राजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले नायक राजेन्द्र सिंह जम्मू कश्मीर के रामबन एनकाउंटर में शहीद हो गए. वह सिंह राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. उनका पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. पढ़ें विस्तार से...

जैसलमेर वीर सपूत राजेन्द्र सिंह हुए शहीद

जैसलमेर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सेना की मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए नायक राजेंद्र सिंह जैसलमेर के मोहनगढ़ के निवासी थे. वह सेना के 22 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे.

शनिवार सुबह सेना को एक जानकारी मिली कि जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में एक परिवार को तीन आतंकियों ने बंधक बना लिया है. जिस पर सेना ने कार्रवाई करते हुए सभी बंधकों को मुक्त करवाया और मुठभेड़ में तीनों आतंकी मार गिराए गए. मुठभेड़ के दौरान जैसलमेर निवासी नायक राजेंद्र सिंह शहीद हो गए.

राजस्थान का लाल जम्मू कश्मीर के रामबन एनकाउंटर में शहीद

जानकारी के अनुसार शहीद राजेंद्र सिंह के पिता भी सेना में थे और कुछ वर्ष पूर्व ही उनके माता-पिता दोनों का देहांत हो चुका है. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक साल का बेटा और दो छोटे भाई हैं. उनके दोनों भाई मोहनगढ़ में प्राइवेट नौकरी करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : रामबन एनकाउंटर खत्म, 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

शहीद नायक राजेन्द्र सिंह की पार्थिव देह को आज उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ लाया जाएगा. जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं नायक राजेन्द्र सिंह के शहीद होने की सूचना मिलने पर उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ में शोक की लहर है.

Intro:Body:देश के लिए शहीद हुआ जैसलमेर का लाल

जम्मू कश्मीर मे सेना व आंतकवादियो के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुआ जैसलमेर का जाबांज

नायक राजेन्द्र सिंह जैसलमेर के मोहनगढ़ के है निवासी

सिंह राष्ट्रीय राइफल्स में थे तैनात

रविवार को जैसलमेर पहुंचेगा शहीद का शव

पूरे सैनिक सम्मान के साथ होगा शहीद का अंतिम संस्कार

जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सेना की मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए नायक राजेंद्र सिंह जैसलमेर के मोहनगढ़ के निवासी थे और वे सेना के 22 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। आज सुबह सेना को एक जानकारी मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में एक परिवार को तीन आतंकियों ने बंधक बना लिया है जिस पर सेना ने कार्रवाई करते हुए सभी बंधकों को मुक्त करवाया और मुठभेड़ में तीनों आतंकी मार गिराए गए। मुठभेड़ के दौरान जैसलमेर निवासी नायक राजेंद्र सिंह शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार शहीद राजेंद्र सिंह के पिता भी सेना में थे और कुछ वर्ष पूर्व ही उनके माता-पिता दोनों का देहांत हो चुका है। उनके परिवार में उनकी पत्नी ,1 साल का बेटा और दो छोटे भाई हैं। उनके दोनों भाई मोहनगढ़ में प्राइवेट नौकरी करते हैं। कल शहीद करते उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ लाया जाएगा जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.