ETV Bharat / bharat

गया था प्रेमिका के घर पहुंच गया पाकिस्तान, घरवालों का है बुरा हाल

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 4:46 PM IST

यह दर्दभरी दास्तां बाड़मेर जिले के भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांव बीजराड़ में रहने वाले गेमराराम के परिवार की है, जो पिछले ढाई महीने से पाकिस्तान की जेल में कैद अपने बेटे गेमराराम की रिहाई की गुहार लगा रहा है. बेटे के इंतजार में परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. देखें ये खास रिपोर्ट...

rajasthan
rajasthan

बाड़मेर : मोहब्बत में बदनामी की डर की सजा इतनी भयानक होगी, शायद ना ही गेमराराम को मालूम था, ना ही उनके बुजुर्ग माता-पिता को. यह दर्दभरी दास्तां भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांव बीजराड़ में रहने वाले गेमराराम के परिवार की है, जो पिछले ढाई महीने से पाकिस्तान की जेल में कैद अपने बेटे गेमराराम की रिहाई की गुहार लगा रहा है. बेटे के इंतजार में परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.

दरअसल, 5 नवंबर को गेमराराम अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. इसी दौरान प्रेमिका के घर वालों ने उसे देख लिया और उसके बाद उसे यह डर सता रहा था कि कोई उसे मार ना दे या उसके घरवालों की बदनामी ना हो, बस इसी डर के चलते वह तारबंदी पार कर सरहद के उस पार पाकिस्तान पहुंच गया.

घरवालों का है बुरा हाल
घरवालों का है बुरा हाल

बेटे को वापस हिंदुस्तान लाया जाए

अब बुजुर्ग मां-बाप मोदी सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके बेटे को वापस हिंदुस्तान लाया जाए, फिर यहां आने के बाद सरकार उसे जो भी सजा दे उन्हें मंजूर है. लेकिन, किसी भी हालत में उसे पाकिस्तानी जेल से रिहा करवाया जाए. पाकिस्तानी जेल में बंद गेमराराम की बुजुर्ग मां अंकु देवी रूदन आवाज में बताती हैं कि उसका बेटा 4 नवंबर की रात को सो रहा था. सुबह जब देखा तो घर से गायब मिला. उसके बाद कोई जानकारी नहीं थी. 15 नवंबर को बीएसएफ ने बताया कि वह पाकिस्तान चला गया है. परिवार का कहना है कि उसके बाद से ही वह लगातार पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं.

बेटे के इंतजार में परिवार का रो रोकर बुरा हाल.

हिंदुस्तान में हर सजा मंजूर

पिता जुगताराम का कहना है, 'मैं तो बस इतना ही कहूंगा सरकार मेरे बेटे को हिंदुस्तान की सर जमीन पर लाकर जो भी सजा दे, वह मुझे मंजूर है. लेकिन, किसी भी तरीके से पाकिस्तान से उसे रिहा करा दो'

मोहब्बत में कर गया सरहद पार

पूरे मामले में जांच करने वाले अधिकारी जेठाराम बताते हैं कि 16 नवंबर को मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की. गेमराराम आखिरी बार पड़ोस के ही घर में गया था और उसके बाद गायब हो गया. बीएसएफ की सूचना पर परिवार के लोगों को पता चला कि वह पाकिस्तान में है. परिवार ने मामला दर्ज करवाया. दो दिन में जांच करने के बाद यह संभावना जताई कि युवक पाकिस्तान चला गया है. सीमा सुरक्षा बल को खत लिखा. मामले की जांच में यह बात सामने आई कि गेमराराम का स्कूल की दोस्त लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी से मिलने गया था. इसी दौरान लड़की के घरवालों ने देख लिया, तो गेमराराम घर से फरार होकर पाकिस्तान चला गया. दोनों की कॉल डिटेल भी खंगाली है. इस बारे में उच्च अधिकारियों को भी बता दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.