ETV Bharat / bharat

असम: बागजान में प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, मजिस्ट्रेट समेत कई जख्मी

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:40 AM IST

protest-over-gas-well-blowout-issue-turns-violent-in-assam
बागजान में पथराव

असम के बागजान में गैस कुएं में लगी आग से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें मजिस्ट्रेट सहित सात लोग जख्मी हो गए.

तिनसुकिया : असम के बागजान में ऑयल इंडिया के गैस के कुएं में लगी आग से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को तिनसुकिया जिले में हो रहे प्रदर्शन के दौरान पथराव में एक मजिस्ट्रेट समेत सात व्यक्ति जख्मी हो गए.

पुलिस ने बताया कि नूतन रंगागोरा गांव में हुई घटना के संबंध में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट जयदीप रजक प्रदर्शनकारियों को नाकेबंदी खत्म करने के लिए समझा रहे थे. पथराव में उनके सिर पर चोट आई है.

तिनसुकिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिपुनजय ककोटी ने बताया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े तथा लाठीचार्ज करना पड़ा.

पढ़ें : बागजान में तेल के कुएं में 173 दिन से धधक रही आग पर पाया गया काबू

ग्रामीणों का दावा है कि लाठीचार्ज में कई पुरुष और महिलाएं जख्मी हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी गैस के कुएं के पास की सड़क को बंद करके, मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार रात से धरने पर बैठे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.