ETV Bharat / bharat

तिहाड़ में खूनी जंग : कैदी की चाकू से गोदकर हत्या

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 11:49 AM IST

तिहाड़ा जेल में 24 सितंबर को कुछ कैदियों ने एक विचारधीन कैदी की जेल के अंदर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जिसके चश्मदीद कई कैदी हैं. इस वारदात के बाद सन्नी डोगरा को जेल के अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

prisoner brutally murdered in tihar jail
जेल में कैदी की हत्या

नई दिल्ली : देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में एक विचाराधीन कैदी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस दौरान प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा रहा. अब जब इस मामले को दबाने की कोशिश की गई, तो जेल में बंद कैदियों ने प्रशासन की पोल खोलने के लिए जेल के अंदर से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

विचाराधीन कैदी का जेल में मर्डर

तिहाड़ जेल में कैदी की हत्या
जेल के कैदियों द्वारा बनाई वीडियो में मर्डर की पूरी कहानी सिलसिलेवार तरीके से बता रहे है. साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन पर सनसनीखेज इल्जाम भी लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जून 2020 को सन्नी उर्फ सिकंदर डोगरा नाम के युवक को अवैध हथियार रखने के जुर्म में तिहाड़ जेल नंबर एक में लाया गया था. उसने जेल में बिक रहे नशीले पदार्थों की शिकायत प्रशासन को की थी. उसके बाद जेल में नशीले पदार्थों को बेचने का काम करने वाले लोग उससे दुश्मनी रखने लगे थे.

जेल में चाकुओं से ताबड़तोड़ वार
24 सितंबर को दोपहर में सद्दाम, शादाब, शफान और शरीफ नाम के अभियुक्तों ने उसे जेल के अंदर दबोचकर चाकुओं से हत्या कर दी. जिसके चश्मदीद कई कैदी हैं.
इस वारदात के बाद सन्नी डोगरा को जेल के अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में थाना हरि नगर में एफआईआर 556 दर्ज की गई. जिसमें जेल वार्डर के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया और सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

प्रशासन पर आरोप
तीन लेयर की हाई सिक्युरिटी वाली जेल में सरेआम हुई इस हत्या से सब सन्न रह गए. मृतक के परिवार का आरोप है कि उनको भी कई घंटों तक अंधेरे में रखा गया. कई घंटे थाना अस्पताल और जेल के चक्कर काटने के बाद उन्हें पता चला कि सन्नी डोगरा की मौत हो गई है. सन्नी अपने परिवार का इकलौता पुरुष सदस्य था और पांच बहनों का एकलौता भाई.

'जेल में कैसे पहुंचा चाकू?'
परिवार अपने बेटे की हत्या के बाद सदमे में है और रो-रो कर इंसाफ की भीख मांग रहा है. सन्नी की मां का कहना है कि जब जेल में सुई भी ले जाना प्रतिबंधित है, तो जेल में चाकू कहां से आ गए. उन्होंने जेल प्रशासन की मिलीभगत से अपने बेटे की हत्या कराए जाने का आरोप लगाया है.

इस हत्या के बाद तिहाड़ जेल नंबर एक में कैदियों ने विद्रोह कर दिया है. पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि यह एक सुनियोजित साजिश है. जिसमें जेल के अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने आरोपियों के जेल में चाकुओं के साथ और सिगरेट पीते हुए फोटो भी सुबूत के साथ वायरल कर दिए.

पढ़ें - मध्य प्रदेश : आरोपियों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग को सड़क पर फेंका

वहीं इस मामले में तिहाड़ प्रशासन से बात की गई, तो उन्होंने फोन पर बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया है और जांच की जा रही है, जिसमें जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.