ETV Bharat / bharat

कोविड-19 की समीक्षा के लिए राज्यों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:30 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी राज्यों के साथ वर्चुअल बैठक कर सकते हैं. इसके साथ ही बैठक में कोरोना टीका वितरण के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं.

prime minister modi
prime minister modi

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को डिजिटल माध्यम से बैठक कर सकते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी उन आठ राज्यों के साथ बैठक कर सकते हैं, जहां कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. दूसरी बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीका वितरण की रणनीति पर चर्चा संभावित है.

प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों साथ बैठकें कर चुके हैं. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं. कुछ शहरों में, तो रात का कर्फ्यू भी लगाया गया है.

पढ़ें- G20 सम्मेलन : पीएम बोले, पेरिस समझौते के लक्ष्य को पूरा कर रहा है भारत

केंद्र की ओर से लगातार यह प्रयास भी हो रहे हैं कि जब भी कोरोना का टीका उपलब्ध होगा, उसके सुचारू वितरण की व्यवस्था हो सके. भारत में फिलहाल पांच वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इनमें से चार परीक्षण के दूसरे या तीसरे चरण में हैं, जबकि एक पहले या दूसरे चरण में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.