ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: देश भर में कुछ ऐसे मनाया जा रहा 'योगा डे'

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 8:58 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 12:30 PM IST

आज भारत समेत दुनियाभर में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. देश में मुख्य आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया. आइये देखते हैं देशभर में कैसे मनाया जा रहा है योग दिवस......

कॉन्सेप्ट इमेज.

नई दिल्ली: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में योग के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को रांची के प्रभात तारा मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने हजारों लोगों के साथ योग किया. चलिये एक नजर डालते हैं कहां कैसे मनाया जा रहा है योग दिवस.......

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में योग दिवस पर कहा कि राष्ट्रपति भवन में योग दिवस साल 2015 से मनाया जा रहा है. मुझे खुशी है कि पिछले साल की तरह, इस वर्ष भी हम यहां योग दिवस मना रहे हैं.

yoga etvbharat
सौ. अमित शाह ट्विटर.

अमित शाह ने इस मौके पर ट्वीट किया, 'हम सभी भारतीयों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया न सिर्फ योग दिवस मना रही है बल्कि योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में अपना रही है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं.'

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

पढ़ें: LIVE NEWS: योग दिवस के कार्यक्रम में पीएम मोदी

उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'सम्पूर्ण विश्व को स्वस्थ और आरोग्य जीवन का मार्ग दिखाने वाला योग भारत की प्राचीनता और विविधता का प्रतीक है। यह विश्व को भारत की एक अनमोल धरोहर है जिससे मनुष्य अपने मन और आत्मा की अनंत क्षमताओं से परिचित होता है.'

yoga etvbharat
योग करते उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ.

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'न तस्य रोगो न जरा न मृत्युः प्राप्तस्य योगाग्रिमयं शरीरम्”
अर्थात् योगाभ्यास से तपा हुआ शरीर रोग , जरा एवं मृत्यु से मुक्त हो जाता है.'

yoga etvbharat
सौ. (योगी आदित्यनाथ ट्विटर)

उन्होंने दूसरा ट्वीट किया, 'योग से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर श्रेष्ठ मेधा का निर्माण करता है और श्रेष्ठ मेधा ही हमें एक बेहतर नागरिक के रूप में परिष्कृत करती है.'

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)
yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में योग कर रहे हैं.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी राजपथ में योग कर रहे हैं.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सांसदों और संसद कर्मचारियों के साथ योग कर रहे हैं.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

आईटीबीपी के जवान उत्तरी लद्दाख में 18000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में योग करते नजर आए.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)
सौ. (एएनआई ट्विटर)
yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

पंजाब के लुधियाना में ITBP की 26 वीं बटालियन ने भी योग किया.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

जम्मू-कश्मीर के लेह में आईटीबीपी के जवान योग करते नजर आए.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

वहीं फ्रेंच एंबेसी दिल्ली में भी लोग योग करते दिखे.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लाल किले में आयोजित योग के एक कार्यक्रम में योग किया.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

मुंबई में पश्चिमी नौसेना डॉकयार्ड में आईएनएस विराट (डिक्मिशनड) के ऑन-बोर्ड पर योग का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

भारत में फ्रांसीसी राजदूत अलेक्जेंड्रे जिगलर ने इस मौके पर कहा, 'हमारे पास आज सुबह 100 से अधिक लोगों ने योग किया. फ्रेंच लोगों के बीच अब योग लोकप्रिय हो रहा है. यह शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फिट रहने में मदद करता है.'

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

दिल्ली में भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान ने अपने परिवार वालों के साथ योग किया. इस दौरान 500 से अधिक लोग शामिल रहे.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में आईटीबीपी के जवानों ने भारत-चीन सीमा पर योग किया.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

दिल्ली में संयुक्त राज्य अमेरिका के दूतावास में भी योग किया जा रहा है.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

सीमा सुरक्षा बल की घुड़सवार टीम ने गुरुग्राम में बीएसएफ शिविर में घोड़ों पर योगाभ्यास किया.

yoga etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

सीमा सुरक्षा बल के डॉग स्क्वायड ने अपने प्रशिक्षकों के साथ जम्मू में योग किया.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 21, 2019, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.