ETV Bharat / bharat

इंडिया एनर्जी फोरम में बोले पीएम, भारत का एनर्जी फ्यूचर उज्ज्वल और सुरक्षित

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Oct 26, 2020, 8:38 PM IST

पीएम मोदी दिग्गज तेल एवं गैस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ आज बातचीत कर रहे हैं.

pm-to-interact-with-45-ceos-of-leading-global-oil-and-gas-companies
दुनिया की दिग्गज तेल, गैस कंपनियों के प्रमुखों से बात करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एनर्जी फोरम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस साल की थीम इंडियाज एनर्जी फ्यूचर, इन ए वर्ल्ड ऑफ चेंज बिल्कुल प्रासंगिक है. भारत का एनर्जी फ्यूचर उज्ज्वल और सुरक्षित है.

पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों को बढ़ावा देने में भारत सबसे सक्रिय देशों में से है. पिछले 6 वर्षों में भारत में 36 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किए गए.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ऊर्जा योजनाओं का उद्देश्य ऊर्जा न्याय सुनिश्चित करना है. वह भी स्थाई लक्ष्यों के लिए हमारी वैश्विक प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह से पालन करते हुए. एक छोटे कार्बन पदचिह्न के साथ, हमारा ऊर्जा क्षेत्र विकास केंद्रित, उद्योग के अनुकूल और पर्यावरण के प्रति जागरुक होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यही कारण है कि भारत ऊर्जा के अक्षय स्रोत को आगे बढ़ाने में सबसे सक्रिय राष्ट्रों में से एक है. पिछले छह वर्षों में, 11 मिलियन से अधिक स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं. इससे हर साल 60 बिलियन यूनिट की अनुमानित ऊर्जा की बचत हुई है. इस कार्यक्रम के साथ अनुमानित ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी सालाना 4.5 करोड़ टन CO2 है.

बता दें कि, इस सालाना कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय कर रहा है.

गौरतलब है कि, भारत-चीन तनाव के चलते प्रधानमंत्री की इस बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.