ETV Bharat / bharat

हरियाणा चुनाव : मोदी ने राहुल की विदेश यात्रा पर ली चुटकी

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:16 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 9:44 AM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश के चरखी दादरी में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने राहुल गांधी के विदेश जाने को लेकर चुटकी भी ली. जानें पीएम मोदी ने और क्या कहा

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं. जिसको देखते हुए बीजेपी ने हरियाणा में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने मंगलवार को चरखी दादरी में रैली को संबोधित किया. बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.

दादरी से पीएम मोदी ने प्रदेश के 17 विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस सीट से बीजेपी ने हरियाणा में चर्चित चेहरा और पहलवान से नेता बनीं बबीता फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा है. मोदी 18 अक्टूबर को हिसार में रैली कर प्रत्‍याशियों को जिताने का आशीर्वाद मांगेंगे.

मंगलवार को राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने उनकी हालिया विदेश यात्रा पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के कुछ नेता देश और दुनिया में इस फैसले को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं.'

पीएम मोदी ने कहा, 'आप जितना हो सके मोदी को गाली दे सकते हैं और यहां तक कि बैंकॉक, थाईलैंड, वियतनाम या जहां से आप चाहते हैं, वहां से गालियां आयात भी कर सकते हैं. मुझे कोई परेशानी नहीं है. अगर आप मोदी के खिलाफ बोलें. लेकिन आपको भारत की पीठ में छुरा नहीं भोंकना चाहिए, जो तरक्की की राह पर है.'

कुरुक्षेत्र में दूसरी रैली
पीएम मोदी ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र में दूसरी रैली भी की. कुरुक्षेत्र में दोपहर करीब 2 बजे थीम पार्क थानेसर में पीएम मोदी लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे.

बल्लभगढ़ की रैली में विपक्ष पर बरसे मोदी
इससेप पहले पीएम मोदी ने सोमवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रैली की. इस रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष में कई मुद्दों पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने पर कांग्रेस से रुख साफ करने की चुनौती दी. वहीं जनता से बीजेपी के पक्ष में वोटों की अपील की. उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े नेता आज भारत के साथ खड़े हैं.

पढ़ें- इंतजार करते रह गये हरियाणावासी, पीएम मोदी ने नहीं किया कोई वादा

पीएम ने बल्लभगढ़ की रैली में कहा कि आज पूरी दुनिया और दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने और उसके साथ आने के लिए बेताब हैं. जनता ने जो जनादेश दिया है, उससे दुनिया में ये संदेश गया है कि अब भारत का समाज बंटा हुआ नहीं है बल्कि एकजुट होकर विकास और विश्वास की नीति के साथ खड़ा है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी हरियाणा की प्रमुख राजनीति पार्टियां हैं.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

Intro:Body:

asdg


Conclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.