ETV Bharat / bharat

'त्योहारों के मौसम में खरीदारी के समय स्थानीय उत्पादों को दें प्राथमिकता'

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 1:03 PM IST

pm modi
मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी है. आज विजयादशमी के मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और सभी देशवसियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही त्योहारों के मौसम में खरीदारी के समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आहृवान किया.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से त्योहारों के मौसम में बाजार से खरीदारी करते समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस के इस संकट काल में संयम से काम लें और मर्यादा में रहें.

पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 70वीं कड़ी में देशवासियों से यह अनुरोध भी किया कि त्योहारों के इस मौसम में वे जब भी अपने घरों में दीया जलाएं तो एक दीया देश के उन वीर जवानों के नाम जलाएं जो सरहदों पर देश की सुरक्षा में लगे हैं.

वोकल फॉर लोकल का संकल्प
उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों की ये उमंग और बाजार की चमक, एक-दूसरे से जुड़ी हुई है, लेकिन इस बार जब आप खरीदारी करने जायें तो 'वोकल फॉर लोकल' का अपना संकल्प अवश्य याद रखें. बाजार से सामान खरीदते समय, हमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी है.

पढ़ें: कोरोना को लेकर बोले भागवत- देश में हुआ कम नुकसान

'कोरोना काल में संयम से काम लेने की जरूरत'
पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों में तो त्योहारों को लेकर विशेष उत्साह रहता है कि इस बार त्योहार पर नया क्या मिलने वाला है? जब त्योहार की बात करते हैं, तैयारी करते हैं तो सबसे पहले मन में यही आता है, कि बाजार कब जाना है? क्या-क्या खरीदारी करनी है? कोरोना के इस संकट काल में हमें संयम से ही काम लेना है, मर्यादा में ही रहना है.

'एक दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी'
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कई स्थानीय उत्पादों में वैश्विक होने की बहुत बड़ी शक्ति है और उनमें एक है खादी. कोरोना के समय में खादी के मास्क भी बहुत प्रचलित हो रहे हैं और देशभर में कई जगह स्व सहायता समूह और दूसरी संस्थाएं खादी के मास्क बना रहे हैं. राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी स्टोर में इस बार गांधी जयंती पर एक ही दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी हुई.

पढ़ें: विजयादशमी : रक्षा मंत्री ने किया शस्त्र पूजन, सिक्किम में बीआरओ निर्मित सड़क का उद्घाटन

बाराबंकी की महिला का जिक्र
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की महिला सुमन देवी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने स्व सहायता समूह की अपनी साथी महिलाओं के साथ मिलकर खादी मास्क बनाना शुरू किया और धीरे-धीरे उनके साथ अन्य महिलाएं भी जुड़ती चली गईं. उन्होंने कहा कि अब वे सभी मिलकर हजारों खादी मास्क बना रही हैं.

एक दीया वीर बेटे-बेटियों के सम्मान के नाम
प्रधानमंत्री ने कहा कि त्योहारों के मौसम में सरहदों की रक्षा कर रहे सैनिकों को भी याद रखना है. वे भारत-माता की सेवा और सुरक्षा कर रहें हैं. हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं. घर में एक दीया भारत माता के वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है. मैं अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि आप भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है. आपके लिए कामना कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.