ETV Bharat / bharat

EU और भारत के संबंधों को लेकर PM मोदी ने की संघ प्रमुख से फोन पर बातचीत

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 11:06 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूरोपीय संघ के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल से फोन पर बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मिशेल को यूरोपीय संघ के अध्यक्ष का पद संभालने पर बधाई दी, साथ ही यूरोपीय संघ एवं भारत के संबंधों पर भी चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल फोन पर बातचीत की और अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन का आयोजन 2020 की शुरुआत में करने का निर्णय लिया.

प्रधानमंत्री कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार मोदी ने मिशेल को यूरोपीय संघ के अध्यक्ष का पद संभालने पर बधाई दी और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी.

प्रधानमंत्री ने मिशेल के कार्यकाल में भारत और यूरोपीय संघ की साझेदारी और मजबूत होने का आश्वासन भी व्यक्त किया.

पढ़ें- PM मोदी की रैली के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सभी मार्गों पर CCTV कैमरे

इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयॉर्क में उनके साथ अपनी बैठक का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि भारत आपसी हित के मुद्दों पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश समझौते (बीटीआईए), कनेक्टिविटी साझेदारी, यूरोपोल आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन शामिल हैं.

बयान में कहा, 'दोनों नेता अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन का आयोजन अगले साल की शुरुआत में ब्रसेल्स में करने पर सहमत हुए. इस संबंध में राजनयिक माध्यमों के जरिए तारीखों का एलान किया जाएगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.