ETV Bharat / bharat

केरल स्थानीय निकाय चुनाव : सीएम पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप, शिकायत दर्ज

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:07 PM IST

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी यूडीएफ ने राज्य के सीएम पिनाराई विजयन को स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन पर घेरा है. यूडीएफ ने कहा कि चुनाव के दौरान कोरोना वायरस के मुफ्त टीके की घोषणा करना सही नहीं है.

cm vijayan violates code of conduct
विपक्षी पार्टी ने लगाया आरोप

तिरुवनंतपुरम: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए दो चरणों के मतदान कराए जा चुके हैं. इसी बीच विपक्षी पार्टियों ने सीएम पिनारई विजयन पर हमला बोला है. विपक्ष का आरोप है कि विजयन ने मुफ्त कोरोना टीका देने की घोषणा कर चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

राज्य की विपक्षी पार्टी यूडीएफ (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाया है. इसको लेकर सीएम पिनाराई विजयन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

दरअसल, शनिवार को सीएम विजयन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीके के मुफ्त वितरण संबंधी एक घोषणा की थी. इसके बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने इसे आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन करार दिया. बता दें कि केरल में जारी स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में आचार संहिता लागू है. अब विजयन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाकर विपक्ष के विधायक केसी जोसेफ ने राज्य निर्वाचन आयोग से ने इसकी शिकायत की है.

पढ़ें: केरल सोना तस्करी केस में शामिल वीआईपी शख्स का नाम बताएं सीएम : कांग्रेस

इस संबंध में यूडीएफ के संयोजक एमएम हसन ने आरोप लगाया कि मुफ्त टीका संबंधी सीएम विजयन की घोषणा कदम मतदाताओं को प्रभावित करने का एक प्रयास था. उन्होंने इसके पीछे के संभावित कारण का जिक्र करते हुए कहा कि 4 उत्तरी जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव 14 दिसंबर को होने हैं. इसलिए चुनाव से ठीक पहले इसकी घोषणा करना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.