ETV Bharat / bharat

उमरांग्सू पनबिजली हादसा : लापता लोगों का 12वें दिन भी कोई सुराग नहीं

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 8:56 PM IST

उमरांग्सू पनबिजली हादसे में चार व्यक्तियों के फंसे होने की बात 12 दिन पहले सामने आई थी. लेकिन अब तक लापता लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रहा.

उमरांग्सू पनबिजली हादसा

गुवाहाटी : डिमा हसाउ जिले के उमरांग्सू में कपिली पावर हाउस में हादसा हुए 12 दिन व्यतीत हो चुके हैं, लेकिन अब तक लापता लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है.

गौरतलब है कि पानी के तेज बहाव में चार लोगों के बहने की खबर सामने आई थी. इसमें एक इंजीनियर भी शामिल है. पानी का बहाव अब भी काफी तेज है. इसके चलते तलाशी अभियान में लगातार बाधाएं पैदा हो रही हैं.

उमरांग्सू पनबिजली हादसा, देखें वीडियो.

असम गण परिषद (एजीपी) प्रवक्ता तुलाराम गोगोई ने सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि इस बांध की क्षमता सिर्फ 200 मेगावाट बिजली पैदा करने की है. इससे जब इतना बड़ा हादसा हो गया तो इलाके में अन्य बांधों से, जिनकी क्षमता काफी अधिक है, तो खतरा और भी अधिक है. सरकार ऐसे में क्या कर रही है. साथ ही कहा कि सरकार को निपको के सभी प्रोजेक्ट्स को बंद कर देने चाहिए. सरकार इस घटना को ऐसे ही नजरअंदाज नहीं कर सकती.

तुलाराम गोगोई और अपूर्व भट्टाचार्य का बयान.

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता अपूरंव भट्टाचार्य ने भी सरकार का घेराव करते हुए कहा कि यह घटना निपको की लापरवाही का परिणाम है. सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही कहा कि निपको ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. इस घटना में चार लोग लापता हैं, जिनको अब तक खोजा नहीं जा सका है. सरकार सिर्फ कहती है कि वह गरीबों और लोगों की सरकार है, लेकिन लोगों की समस्या का कोई हल नहीं निकालती.

संवाददाता ईटीवी भारत.

उमरांग्सू पनबिजली हादसे के संबंध में, जब ईटीवी भारत ने गुवाहाटी स्थित नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय (NEEPCO) में सम्पर्क किया तो सामने से कोई जवाब नहीं मिला. वहां मौजूद अधिकारियों ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया. वहीं, लापता हुए चार लोगों का विस्तृत परिचय भी साझा नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें: कपिली हाइड्रो पावर प्लांट में पाइप लाइन फटने के बाद AASU का आंदोलन फिर शुरू

बता दें कि सात अक्टूबर को तड़के करीब चार बजे पानी से चलने वाली सुरंग की पाइप फटने से बड़ा हादसा हो गया था. पाइप फटने की वजह से 12 हजार लीटर प्रति सेकेंड के वेग से निकले पानी में एक इंजीनियर समेत चार लोग बह गये.

इस घटना के चलते कपिली पॉवर हाउस को काफी नुकसान पहुंचा है. सूत्रों ने बताया है कि रिसाव के चलते ये घटना हुई है. रिसाव की वजह से अचानक पाइप फट गई. हादसे के समय सैकड़ों कर्मचारी पानी में फंस गये थे.

घटना के सामने आने के बाद ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन एक बार फिर बाधों के निर्माण के खिलाफ आंदोलन कर रही है. अरुणाचल प्रदेश में 168 बांधों के निर्माण की परियोजना के खिलाफ पहले भी ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन विरोध कर चुकी है.

Intro:Body:

as_ghy_03_neepco_dl_hindi_asrar_as10001

उमरांग्सू पनबिजली हादसा : 12 वा दिन भी पानी में चार व्यक्तियों का पता नहीं

गुवाहाटी  (असम), 19 अक्टूबर । डिमा हसाउ जिले के उमरांग्सू में कपिली पावर हाउस में हुए हादसे के 12 दिन शनिवार को भी पानी में बहे इंजीनियर समेत चार व्यक्तियों को पता नहीं चल पाया है।  तलाशी अभियान चलाना मुश्किल कार्य है। कारण नदी में पानी का प्रवाह काफी तेज है।

उमंराग्सू की कपिली जलविद्युत परियोजना 28 मेगावाट बिजली पैदा करती है। उमरांग्सू पनबिजली हादसा के संबंध में जब हमने गुवाहाटी स्थित नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय में संपर्क किया तो हादसे के संबंध में किसी ने भी कुछ बताने से इंकार कर दिया है। वहीं विभाग द्वारा इंजीनियर सहित लापता चार लोगों का परिचय भी अब तक नहीं बताया गया है।

ज्ञात हो कि गत सोमवार को तड़के करीब 04 बजे पानी से चलने वाली सुरंग का पाइप फटने से बड़ा हादसा हो गया। पाइप फटने की वजह से 12 हजार लीटर प्रति सेकेंड के वेग से निकले पानी में एक जूनियर इंजीनियर समेत चार लोग बह गए। पाइप लाइन फटने के कारण कपिली पॉवर हाउस को व्यापक नुकसान पहुंचा। सूत्रों ने बताया है कि हादसे की वजह पाइप में रिसाव हो रहा था, जिसकी वजह से अचानक पाइप फट गया। हादसे के समय सैकड़ों कर्मचारी पानी में फंस गए थे। जबकि परियोजना को काफी नुकसान हुआ है।  

Visual at mojo

असरार अंसारी 

गुवाहाटी 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.