ETV Bharat / bharat

मोदी बनाम राहुल : जानें एक ही मुद्दों पर दोनों नेताओं ने क्या कहा

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:58 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर अपनी-अपनी बातें रखीं. जैसे चीन के साथ चले रहे सीमा विवाद, बेरोजगारी, देश की सुरक्षा. आइए जानते हैं दोनों नेताओं ने इस दौरान इन मुद्दों पर क्या कहा...

राहुल बनाम पीएम मोदी
राहुल बनाम पीएम मोदी

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ रही है. आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन रैलियों को संबोधित किया. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के नवादा के हिसुआ में अपनी पहली रैली को संबोधित किया. दोनों नेताओं ने तकरीबन एक समान मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. जैसे कि चीन मुद्दा, बेरोजगारी, देश की सुरक्षा. आइए जानते हैं दोनों नेताओं ने क्या कहा...

राहुल का बयान.

बेरोजगारी पर पीएम मोदी और राहुल गांधी का बयान
पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार में अच्छा जीवन जीने का माहौल है. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आप यहां बिहार की जनता से झूठ मत बोलिए, बल्कि उनको बताइए कि आपने उन्हें रोजगार किताना दिया और कब दिया. आपने पिछले चुनाव में दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. पूरा किया? नहीं किया.

किसानों पर राहुल और पीएम का बयान
पीएम मोदी ने कहा कि जब-जब, बिचौलियों और दलालों पर चोट की जाती है, तब-तब ये तिलमिला जाते हैं, बौखला जाते हैं. आज हालत ये हो गई है कि ये लोग भारत को कमजोर करने की साजिश रच रहे लोगों का साथ देने से भी नहीं हिचकिचाते. मंडी और एमएसपी तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है. लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरू हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम फैलाया था. जब राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी यह बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे. देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं. देश ने किसानों को बिचौलियों और दलालों से मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के पक्ष में खुलकर मैदान में हैं.

वहीं, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आते हैं, कहते हैं कि किसानों के सामने सिर झुकाता हूं, सेना के सामने सिर झुकाता हूं, मजदूरों के सामने सिर झुकाता हूं, छोटे व्यापारियों के सामने सिर झुकाता हूं. फिर घर जाते हैं और उद्योगपतियों का काम करते हैं, सिर आपके सामने झुकाएंगे, लेकिन काम किसी और का करेंगे.

कोरोना पर राहुल गांधी और पीएम मोदी का बयान
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महारमारी के दौरान बिहार सरकार ने तेजी से काम किया. अगर बिहार में तेजी से काम न हुआ होता तो ये महामारी न जाने कितने साथियों की, हमारे परिवारजनों की जान ले लेती, कितना बड़ा हाहाकार मचता, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. मैं बिहार के लोगों को इतनी बड़ी आपदा का डटकर मुकाबला करने के लिए बधाई देना चाहता हूं. कोरोना से बचने के लिए तेजी से जो फैसले लिए गए हैं, जिस तरह बिहार के लोगों ने काम किया, नीतीश के लोगों ने एनडीए सरकार ने काम किया उसके नतीजे आज दिख रहे हैं. गरीब दीपावली और छठ पूजा ठीक से मना सके, इसके लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई है. इसी कोरोना के दौरान करोड़ों गरीब बहनों के खाते में सीधी मदद भेजी गई, मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था की गई.

राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन में बिहार के मजदूरों को दूसरे राज्यों से बिहार भेजा गया, वे पैदल ही यहां आए थे, जब बिहार के लोग भूखे, प्यासे थे, तो नरेंद्र मोदी कह रहे थे. हम तुम्हारे सामने सिर झुकाते हैं. ये मदद नहीं करते, सिर्फ सिर झुकाते हैं. नरेंद्र मोदी ने बताया कि अगर आपको भूख और प्यास लगी है तो क्या हुआ. हजारों किलोमीटर पैदल चलिए इसके लिए न तो बस की सुविधा देंगे न ही ट्रेन की.

चीन पर मोदी और राहुल का बयान
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के सपूत गलवान घाटी में तिरंगे के खातिर शहीद हो गए, लेकिन भारत मां का माथा नहीं झुकने दिया. पुलवामा हमले में भी बिहार के जवान शहीद हुए, मैं उनके चरणों मे शीश झुकाता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए उस दिन प्रधानमंत्री ने क्या किया? प्रधानमंत्री ने सेना का अपमान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, ये बताइए कि चीन की सेना को हिंदुस्तान से कब बाहर करेंगे.

राहुल गांधी ने कहा, सियाचिन में हमारे युवा ठंड से मरते हैं, लेकिन वापस नहीं आते. सवाल ये है कि चीन की सेना भारत के अंदर है. हमारे प्रधानमंत्री ने झूठ बोला कि चीन की सेना भारत के अंदर नहीं है. बिहार के शहीदों के सामने पूरा देश सिर झुकाता है. सवाल ये नहीं है, सवाल ये है कि जिस दिन बिहार के जवान शहीद हुए, पीएम ने क्या कहा सवाल वह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.