ETV Bharat / bharat

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबाद में खुला 'जीरो वेस्ट इको-स्टोर'

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:39 PM IST

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए देश में अभियान चल रहा है. ईटीवी भारत भी इस मुहिम का एक अहम हिस्सा बना है. इसकी थीम नो प्लास्टिक लाइफ फैंटास्टिक रखी गई है. देखें इस मुहिम की 53वीं कड़ी पर विशेष रिपोर्ट...

etvbharat
डिजाइन फोटो

हैदराबाद : चेन्नई, शिमला और बेंगलुरु स्थित 'जीरो वेस्ट इको-स्टोर से प्रेरणा लेकर पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज ने हैदराबाद में भी एक ऐसा ही स्टोर खोला है. उनका मानना है कि शहर को इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है.

सिकंदराबाद स्थित इस स्टोर में अनाज से लेकर घर के बने अचार और स्नैक्स सहित लगभग 170 उत्पादों को कांच के कंटेनरों और धातुनिर्मित डिब्बों में रखा जाता है.

इस अपरम्परागत स्टोर में, जो अपनी आंतरिक साज-सज्जा से ग्राहकों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करता है, आपको ज्यादातर खाद्य पदार्थ मिलेंगे. स्टोर पर उपलब्ध कई उत्पाद महिलाओं द्वारा बनाए जाते हैं, जिनमें कॉफी स्क्रब्स, हर्बल साबुन, जैविक शैम्पू, अचार और कपड़े के बैग आदि शामिल हैं.

जैसे ही आप स्टोर में कदम रखते हैं, आपको दीवार पर ऐसे कईं स्लोगन देखने को मिलेंगे, जो प्लास्टिक से दूर रहने का विचार देते हैं और सब कुछ प्रकृति के अनुरूप ही व्यवस्थित मिलेगा.

तीन महीने पहले खोला गया यह स्टोर शहर की अन्य किराना दुकानों से काफी अलग है.

पंकज कहते हैं, रोजमर्रा की जिंदगी में प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल को कम करने में यह हमारा छोटा सा अंशदान है. इस नेक पहल में पंकज को उनके परिवार का भी सहयोग रहा है.

पंकज ने कहा कि हैदराबाद में यह अपने तरह की पहली कोशिश है, जहां ग्राहकों को गैर-प्लास्टिक पैकेजिंग उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

स्टोर न केवल गैर-प्लास्टिक पैकेजिंग सामग्रियों को बढ़ावा देता है, बल्कि ग्राहकों को जैविक रूप से निर्मित उत्पादों का उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है, जो स्टोर पर भी उपलब्ध हैं.

पंकज का कहना है कि रोजमर्रा की जिंदगी से प्लास्टिक को खत्म कर हम एक स्वस्थ जीवन शैली को प्राप्त कर सकते हैं. उनका मानना है कि प्रत्येक उपभोक्ता प्लास्टिक मुक्त खरीदारी से इस अभियान में अपना अंशदान कर सकता है.

उन्होंने कहा कि आप इस स्टोर से अपने घर की ढेर सारी जरूरतों के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आप अपने खुद के बैग, बोतल और कंटेनर लाना याद रखें. यदि आप इन्हें साथ नहीं लाए तो स्टोर कुछ शुल्क लेकर आपको कपड़े के थैले, बोतलें और कागज के ठोंगे उपलब्ध कराएगा.

वस्तुतः स्टोर में प्लास्टिक के इस्तेमाल से परहेज का कड़ा नियम है और चावल, दाल, तेल व क्लीनर सहित आपकी जरूरत की चीजों को कागज के ठोंगों, कपड़े के थैलों व डिब्बों में पैक करने में उसे प्रसन्नता होती है.

पंकज ने कहा, 'मेरे स्टोर पर बिकने वाले उत्पादों का परीक्षण किया जाता है और इसमें कोई भी संरक्षक नहीं जोड़ा जाता है. जल्द ही हम अपना ऑनलाइन स्टोर भी लॉन्च करेंगे.'

पंकज ने कहा कि उनके स्टोर पर उपलब्ध अधिकतर उत्पादों को स्थानीय थोक विक्रेताओं से अच्छी गुणवत्ता और कीमत के आश्वासन पर खरीदा जाता है.

प्लास्टिक बैग के बदले कपड़े के थैले उपलब्ध कराने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर गणेश कहते हैं कि वह उन लोगों को मुफ्त बैग देंगे, जो प्लास्टिक-मुक्त समाज चाहते हैं.

ग्राहकों ने भी इस अनूठी पहल व प्रबंधन की प्रशंसा की है.

ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : असम के इस जिले में प्लास्टिक कचरे से बनाई जा रही हैं सड़कें

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक की बोतलों से बनाई जा रहीं ईंटें

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गंगा मैली न हो, इसलिए गौतम रोज बटोरते हैं कचरा

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : असम में बोतलों से आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन खाली बोतलों के बदले दे रही चाय

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : घर-घर जाकर प्लास्टिक जमा करता है यह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए सागौन की लकड़ी से ब्रश बनाते हैं कर्नाटक के आदिवासी

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायचूर की नलिनी लोगों को मुफ्त बांट रहीं कपड़े के थैले

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के कारण दिल और फेफड़े हो रहे प्रभावित, देखें खास रिपोर्ट

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आंध्र के इस मंदिर में प्रतिबंधित है प्लास्टिक कवर

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आध्यात्मिक शहर तिरुपति हुआ प्लास्टिक मुक्त

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अपनी कोशिशों से प्लास्टिक मुक्त बन रहे हैं झारखंड के गांव

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुदुचेरी के ग्रामीणों की पहल से आई स्वच्छता, पर्यटन के लिए हुआ लोकप्रिय

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : भोपाल को प्लास्टिक मुक्त बनाने की ओर एक कदम...

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर निगम ने बनाया 'बर्तन बैंक'

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : लकड़ी की कंघी बनाने के लिए मशहूर हैं उज्जैन के छगनलाल

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : संकल्प की मिसाल बना इंदौर का 'ब्लू विलेज,' देखें खास रिपोर्ट

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने बनाया क्रॉकरी बैंक

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरा मुक्त बनने की दिशा में वाराणसी रेलवे स्टेशन

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : स्वच्छता की मिसाल बनी उत्तराखंड की केवल विहार कॉलोनी

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उत्तराखंड की आस्था ने बनाई बाल पंचायत, कचरा मुक्त बन रहा तौली गांव

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मोतिहारी में मासूम बच्चों ने छेड़ी मुहिम, देखें खास रिपोर्ट

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हिमाचल की 'कल्पना' देशवासियों के लिए बनी मिसाल

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : NOIDA में प्लास्टिक कचरे से बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा चरखा

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गुजरात की पेटलाड नगरपालिका कर रही है उल्लेखनीय प्रयास

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : केरल की पंचायत को कचरा मुक्त बना रही हैं महिलाएं

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक में अनचात्गेरी गांव के सरपंच की अनूठी मुहिम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए कर्नाटक के मैसुरु जू में लिए जाते हैं 10 रुपये

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए GHMC बना रहा है ग्रीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबाद के इंजीनियर ने कचरे से ईंधन बनाने का ढूंढा नया तरीका

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा

नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट

नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : इस पंचायत के लोग कचरे से बनाते हैं ईंट, फूलदान और टाइल

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : नितिन के अभिनव विचार से बनाएं अपने सपनों का घर

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायपुर में वेस्ट प्लास्टिक से तैयार की जा रही हैं टी-शर्ट्स

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : यूटेंसिल बैंक से जागरूकता फैला रहा गाजियाबाद नगर निगम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुणे नगर निगम कचरे से बना रहा ईंधन

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.