ETV Bharat / bharat

कांग्रेस से गठबंधन नहीं, 7 सीट छोड़कर भ्रम न फैलाए- मायावती

author img

By

Published : Mar 18, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 7:55 PM IST

बसपा ने कांग्रेस द्वारा सात सीटें छोड़ने पर पार्टी को आड़े हाथों लिया है. मायावती ने कहा कि यहां भी आप अपने उम्मीदवार खड़ा कर लें. जानबूझकर जनता के बीच भ्रम न फैलाएं.

मायावती (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस द्वारा सात सीटें बसपा और सपा गठबंधन के लिए छोड़ने पर मायावती भड़क गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है. कांग्रेस पार्टी भ्रम फैला रही है.

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है. हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आए दिन फैलाए जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आएं.

  • कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहाँ की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े आर्थात हमारा यहाँ बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु 7 सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये।

    — Mayawati (@Mayawati) 18 March 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस ने अपनी ओर से दो दिन पहले यह घोषणा कर दी थी कि सात छीटें वह गठबंधन के लिए छोड़ रही है. यहां पर कांग्रेस सपा और बसपा के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी. दूसरी ओर सपा और बसपा ने कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ने का पहले ही ऐलान कर दिया था.

सपा और बसपा से जब पूछा गया था कि वे कांग्रेस के लिए दो सीटें क्यों छोड़ रहे हैं, तब अखिलेश यादव ने कहा था कि यह उनकी दरियादिली और शिष्टाचार है.

दरअसल, मायावती उस समय से कांग्रेस से और अधिक खफा हैं, जब से प्रियंका गांधी वाड्रा भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखऱ से मिली हैं. चंद्रशेखर भी दलित समुदाय से आते हैं.

कांग्रेस ने घोषणा की है कि जहां से अखिलेश यादव, मायावती, अजित सिंह, जयंत चौधरी, मुलायम सिंह यादव, डिंपल यादव के खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी.

इस पर मायावती ने लिखा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा को हराने के लिए हमारा गठबंधन काफी है. कांग्रेस जानबूझकर भ्रम फैला रही है.

Intro:Body:

headline



कांग्रेस से गठबंधन नहीं, 7 सीट छोड़कर भ्रम न फैलाए- मायावती



summary



बसपा ने कांग्रेस द्वारा सात सीटें छोड़ने पर पार्टी को आड़े हाथों लिया है. मायावती ने कहा कि यहां भी आप अपने उम्मीदवार खड़ा कर लें. जानबूझकर जनता के बीच भ्रम न फैलाएं. 

 



intro



नई दिल्ली: कांग्रेस द्वारा सात सीटें बसपा और सपा गठबंधन के लिए छोड़ने पर मायावती भड़क गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है. कांग्रेस पार्टी भ्रम फैला रही है. 

 



मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है. हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आए दिन फैलाए जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आएं.





दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस ने अपनी ओर से दो दिन पहले यह घोषणा कर दी थी कि सात छीटें वह गठबंधन के लिए छोड़ रही है. यहां पर कांग्रेस सपा और बसपा के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी. दूसरी ओर सपा और बसपा ने कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ने का पहले ही ऐलान कर दिया था. 





सपा और बसपा से जब पूछा गया था कि वे कांग्रेस के लिए दो सीटें क्यों छोड़ रहे हैं, तब अखिलेश यादव ने कहा था कि यह उनकी दरियादिली और शिष्टाचार है. 





दरअसल, मायावती उस समय से कांग्रेस से और अधिक खफा हैं, जब से प्रियंका गांधी वाड्रा भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखऱ से मिली हैं. चंद्रशेखर भी दलित समुदाय से आते हैं. 





कांग्रेस ने घोषणा की है कि जहां से अखिलेश यादव, मायावती, अजित सिंह, जयंत चौधरी, मुलायम सिंह यादव, डिंपल यादव के खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी. 





इस पर मायावती ने लिखा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा को हराने के लिए हमारा गठबंधन काफी है. कांग्रेस जानबूझकर भ्रम फैला रही है.


Conclusion:
Last Updated : Mar 19, 2019, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.