ETV Bharat / bharat

राजस्थान में सड़क हादसा, आठ की मौत, 10 घायल

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 11:08 PM IST

सीकर के रींगस के निकट स्थित गांव संतोषपुरा में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

सड़क हादसा

जयपुर : राजस्थान के खण्डेला (सीकर) जिले के रींगस के निकट स्थित गांव संतोषपुरा में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये.

हादसे के बाद रींगस सहित आसपास के इलाकों से एम्बुलेंस बुलायी गयी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

उधर, घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. जानकारी के अनुसार निजी बस रींगस से खाटू की तरफ आ रही थी. वहीं, एक टेम्पो खाटू से रींगस की तरफ आ रही थी, इसी दौरान दोनों की भिड़ंत हो गयी. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी.

पढ़ें : नालंदा में ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर, 5 की मौत, 4 घायल

मृतकों के शवों को रींगस और खाटू श्यामजी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है.

Intro:खण्डेला (सीकर)
रींगस कस्बे के निकट गाँव संतोषपुरा मे हुआ सड़क हादसा

हादसे में करीब 8 लोगो की मौत की सूचना

शवों को रखवाया रींगस ओर खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी में
पुलिस के आला अधिकारी पहुँचे मौके परBody:खण्डेला ( सीकर) सीकर जिले के रींगस के निकट स्थित गाँव संतोषपुरा मे हुआ भीषण सड़क हादसा। हादसे में करीब 8 लोगो की मरने की सूचना प्राप्त हुई है और दर्जन भर लोग हुए धायल । रींगस सहित आसपास के इलाकों से एम्बुलेंसो को बुलाया गए मौके पर। प्रशासन के आला भी पहुँचे मोके पर।प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बस रींगस से खाटू की तरफ तथा टेंपो ट्रैक्स खाटू से रींगस की तरफ आ रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया जिसमें करीब 8 लोगों की जाने चली गयी। मृतकों के शव को रींगस और खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए शव।Conclusion:खण्डेला ( सीकर) सीकर जिले के रींगस के निकट स्थित गाँव संतोषपुरा मे हुआ भीषण सड़क हादसा। हादसे में करीब 8 लोगो की मरने की सूचना प्राप्त हुई है और दर्जन भर लोग हुए धायल । रींगस सहित आसपास के इलाकों से एम्बुलेंसो को बुलाया गए मौके पर। प्रशासन के आला भी पहुँचे मोके पर।प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बस रींगस से खाटू की तरफ तथा टेंपो ट्रैक्स खाटू से रींगस की तरफ आ रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया जिसमें करीब 8 लोगों की जाने चली गयी। मृतकों के शव को रींगस और खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए शव।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.