ETV Bharat / bharat

रुद्रप्रयाग हादसा : भूस्खलन की चपेट में आने से 7 की मौत, एक की तलाश जारी

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 2:55 PM IST

उत्तराखंड में केदारनाथ हाई-वे पर एक बाइक और कार भूस्खलन से बचने के चक्कर में खाई में गिर गई. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

भूस्खलन की चपेट में आने से 7 की मौत

देहरादून : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार शाम केदारनाथ हाई-वे पर सोनप्रयाग में एक बाइक और कार भूस्खलन से बचने के चक्कर में खाई में गिर गई. बाइक पर तीन लोग सवार थे जबकि कार में पांच लोग सवार थे. इस हादसे में सात लोग मारे जा चुके हैं.

बताया जा रहा है कि बाइक सवारों के ऊपर मलबा गिर गया, जिससे उनकी बाइक खाई में गिर गई. इसके बाद उसी जगह पर बोल्डर और मलबे से बचने की कोशिश में कार भी खाई में गिर गई.

केदारनाथ हाई-वे पर भूस्खलन की चपेट में आने से 7 की मौत

हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, कार सवार पांच लोगों में से चार लोगों के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि एक की खोजबीन जारी है.

शनिवार करीब सात बजे भूस्खलन प्रभावित जोन चंडीकाधार में चट्टान का बड़ा हिस्सा टूट गया, जिसकी चपेट में आने से एक बाइक और एक कार गहरी खाई में जा गिर गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी.

पढ़ें-उमरांग्सू पनबिजली हादसा : लापता लोगों का 12वें दिन भी कोई सुराग नहीं

पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस की टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है. वहीं जिलाधिकारी ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

Intro:केदारनाथ हाईवे पर 8 लोगों की दर्दनाक मौत
एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी
बिग ब्रेकिंग अपडेट
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग के पास चंडिकाधार में मलबा गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में दो बाइक व एक कार दुर्घटनाग्रस्त में आठ लोगों की मौत हुई है। घटना शनिवार रात साढ़े सात बजे की है। रात के समय बाइक सवार तीन लोगों का रेस्क्यू किया गया, जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा से फाटा अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।Body:घटना में कार गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें पांच लोग सवार थे। रात के समय अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सके। रविवार सुबह पांच लोगों के शवों का एसडीआरएफ एवं पुलिस के जवान रेस्क्यू कर रहे हैं। कार में एक महिला के सवार होने की बात कही जा रही है। खाई के गहरी होने से समय लग रहा है। घटना में बाइक सवार सुजीत सिंह शर्मा पुत्र ललित शर्मा निवासी ऋषिकेश 25 वर्ष, हरसीद पुत्र हसन, रवि कुुमत पुत्र सुकपाल सिंह की मृत्यु हुई हैं। वहीं जिलाधिकारी ने घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दिए है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.