ETV Bharat / bharat

सिवान में कस्तूरबा के साथ पहुंचे थे गांधी, कई विभूतियों से हुआ था मिलन

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 7:03 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:08 PM IST

आजादी के आंदोलन के दौरान गांधीजी ने देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया था. जहां-जहां भी बापू जाते थे, वे वहां के लोगों पर अमिट छाप छोड़ जाते थे. वहां के लोगों में राष्ट्रीयता की भावना घर कर जाती थी. ईटीवी भारत ऐसे ही जगहों से गांधी से जुड़ी कई यादें आपको प्रस्तुत कर रहा है. पेश है आज 32वीं कड़ी.

गांधी की फाइल फोटो

सिवान : बिहार की धरती से देश को अनेक विभूतियां मिली हैं. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म सिवान जिले में हुआ. इसके अलावा मौलाना मजहरूल हक जैसी विभूतियां भी सिवान में ही पैदा हुईं.

सिवान के धरती की महत्ता ऐसी कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी भी इस जिले में कई बार कदम रखा. बापू ने सन 1927 में स्वतंत्रता संग्राम की लौ को तेज करने के लिए बिहार का रुख किया था. इस दौरान महात्मा गांधी सिवान भी आए थे.

18 जनवरी, 1927 को सिवान के मैरवा में बापू ने सभा की थी. उस सभा में करीब 30 हजार लोग शामिल हुए थे. बापू ने पर्दानशीं महिलाओं से खद्दर खरीदने की अपील की थी. एक बार फिर सन 1930 में महात्मा गांधी सिवान के मैरवा पहुंचे थे. ये वो दौर था जब स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी भड़क चुकी थी.

सिवान और गांधी के नाते पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

साल 1930 तक महात्मा गांधी की पुकार पर सैकड़ों लोग जंग-ए-आजादी में कूद पड़े थे. इलाके का बच्चा-बच्चा सविनय अवज्ञा और असहयोग आंदोलन से जुड़ गया था, लेकिन इस बीच कुछ युवाओं ने उत्साह में मैरवा थाना, डाकघर, रेलवे स्टेशन में आग लगा दी. हमला सुनियोजित और असरदार था.

सिवान के मैरवा निवासी चौधरी हाशिम राहगीर उर्फ गांधी जी ने बताया कि सन 1942 के दौर में प्रशासन ने इन लोगों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई की शुरुआत कर दी. लंगड़पुरा के रामदेनी कुर्मी ने थानेदार को चुनौती दी तो थानेदार ने सीने में गोली उतार दी थी. वे वहीं पर शहीद हो गए. मैरवा रेलवे स्टेशन इस शहादत का गवाह बना.

ये भी पढ़ें: बिहार के श्रीचंद मन्दिर से गांधी का है खास रिश्ता, जानें पूरी कहानी

महात्मा गांधी ने दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मैरवा नौतन मोड़ पर सभा को संबोधित किया. बापू ने नशा उन्मूलन की अपील की तो सबने खैनी की डिबिया फेंक दी. इस सभा के बाद स्वतंत्रता संग्राम की चिगारी धधक उठी थी. सिवान में बापू के साथ कस्तूरबा गांधी भी थीं.

महात्मा गांधी ने जिस जगह पर सत्याग्रह का बिगुल फूंका था, वहां चौधरी हाशिम राहगीर ने गांधी आश्रम बनाया. इस स्थान पर एक चबूतरा का निर्माण हुआ. चबूतरे के पास ही एक खपड़ैल कमरा था, जिसे गांधी जी के लिए चौधरी हाशिम राहगीर के दादा जी ने दान कर दी थी. यहां गांधी जी ठहरते थे.

ये भी पढ़ें: बिहार के मालवीय से महात्मा गांधी को मिला था सहयोग, जानें पूरी कहानी

इसी स्थान पर बैठक करके महात्मा गांधी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ रणनीति बनाते थे. इसे उस समय गांधी आश्रम कहा जाता था. उस स्थान पर आज मध्य विद्यालय खड़ा है. कहा जाता है महात्मा गांधी की अस्थियों का कुछ हिस्सा चबूतरा के बगल से बहती झरही नदी में प्रवाहित की गई थीं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated :Sep 30, 2019, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.