ETV Bharat / bharat

गांधी ने तिरंगे को यहीं दी थी स्वीकृति

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 7:03 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:05 PM IST

महात्मा गांधी

आजादी के आंदोलन के दौरान गांधीजी ने देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया था. जहां-जहां भी बापू जाते थे, वे वहां के लोगों पर अमिट छाप छोड़ जाते थे. वहां के लोगों में राष्ट्रीयता की भावना घर कर जाती थी. ईटीवी भारत ऐसी ही जगहों से गांधी से जुड़ी कई यादें आपको प्रस्तुत कर रहा है. पेश है आज 38वीं कड़ी.

तेलुगु भूमि के लिए राष्ट्रपिता के कई संस्मरण हैं. बापू का राज्य के कई क्षेत्रों से विशेष संबंध था. आंध्र की वाणिज्यिक राजधानी विजयवाड़ा के साथ उनका अविभाज्य संबंध था. उन्होंने कई बार विजयवाड़ा शहर का दौरा किया और आंदोलन की भावना को प्रज्वलित किया. गांधी ने छह बार शहर का दौरा किया था- 1919,1920,1921, 1929, 1937, 1946 में. जब उन्होंने पहली बार इस जगह का दौरा किया, तो उन्होंने लोगों से सत्याग्रह का हिस्सा बनने का आह्वान किया. लगभग 6 हजार स्वयंसेवक उनके साथ खड़े हो गए थे.

महात्मा गांधी ने पूरे देश में आंदोलन की भावना को बढ़ावा देने के लिए दौरा किया था. उसके हिस्से के रूप में बेजवाड़ा (विजयवाड़ा का पूर्व नाम) का छह बार दौरा किया. इन यात्राओं में, सबसे उल्लेखनीय उनकी तीसरी यात्रा थी. उस दौरे में उन्होंने लोगों को असहयोग आंदोलन का भागीदार बनने के लिए आह्वान किया था. उनके आह्वान पर कई लोगों ने ब्रिटिश सरकार द्वारा उपाधि, पद, उच्च स्तर की नौकरियां छोड़ दी. अय्यदेवरा कलेसरा राव ने 'देसोधाराका (राष्ट्रीय सुधारक)' उपाधि को छोड़ दिया. वह बाद में आंध्र प्रदेश विधानसभा के पहले स्पीकर बने.

गांधी ने तिरंगे को यहीं दी थी स्वीकृति

ये भी पढ़ें: जानें गांधी जी का रामगढ़ कनेक्शन

1921 में, महात्मा सात दिनों तक विजयवाड़ा में रहे. उन्होंने वहां अखिल भारतीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की. यह बन्दर रोड के वर्तमान बापू संग्रहालय में आयोजित किया गया था. यहीं पर पिंगली वेंकैया ने राष्ट्रीय ध्वज के रूप में विकसित किए गए तिरंगे झंडे को उन्हें सौंपा था, जिसे बापू ने मंजूरी दे दी थी. उस बैठक में सभी राष्ट्रीय नेताओं ने भाग लिया.

(एमनी शिवा नागीरेड्डी, सीईओ, अमरावती सांस्कृति केन्द्र, विजयवाड़ा)

1929 में बापू ने खद्दर यात्रा का भागीदार बनने के लिए आह्वान किया. स्वदेशी कपड़े पहनो, इसके लिए लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने विजयवाड़ा आकर लोगों को इस आंदोलन से जुड़ने के लिए कहा. उन्होंने कहा था कि हमें अपने कपड़े खुद ही तैयार करने होंगे. वहां के लोगों ने गांधी के आह्वान पर अमल शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : 1929 में बापू ने लगाया था ये ऐतिहासिक पीपल का पेड़, अस्तित्व के लिए कर रहा संघर्ष

1937 में, गुंटूर जिले में एक महान चक्रवात आया था. गांधी ने चक्रवात पीड़ितों को सांत्वना देने के लिए बेजवाड़ा का दौरा किया. 26 जनवरी, 1946 को उन्होंने हिंदी प्रचार यात्रा के भाग के रूप में विजयवाड़ा का दौरा किया. गांधीजी के विजयवाड़ा आने की खबर मिलते ही रेलवे स्टेशन पर लाखों लोग उमड़ पड़े. चूंकि वह मौन व्रत (मौन दिवस) पर थे, इसलिए उसने लोगों का अभिवादन किया और चले गए.

उनसे जुड़ी यादों को जिंदा रखने के लिए राष्ट्रपति जाकिर हुसैन ने रेलवे स्टेशन से सटे पहाड़ी का नाम गांधी हिल रखा था. आज भी वह पहाड़ी एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है. अखिल भारतीय कार्यसमिति की बैठक और पिंगली वेंकैया की स्मृति में, गांधीजी को तिरंगा झंडा सौंपने के अवसर पर संगमरमर की मूर्तियां बनाई गई हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated :Oct 1, 2019, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.