ETV Bharat / bharat

बिहार : देखें, कैसे तेज लहरों के बीच फंसी कईं जिंदगियां...

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 12:51 PM IST

flood
बाढ़ का कहर जारी

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. जिस कारण बिहार में नाव हादसे में होते रहते है. दानापुर के पीपा पुल घाट से नाव खुलकर कासिमचक दियारा जा रही थी. इसी बीच गंगा नदी में तेज लहरे उठने लगी और नाव डूबने लगी.

पटनाः बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. इससे खगड़िया, दरभंगा, सहरसा में नाव हादसे हुए हैं जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली तस्वीर पटना के दानापुर से आई है. जहां नाव पीपापुल घाट से खुलकर कासिमचक दियारा जा रही थी. इसी बीच गंगा नदी में तेज लहरे उठने लगी और नाव डूबने लगी.

नाव हादसा

जैसे तैसे नाव कासिमचक पहुंच गई और लोगों की जान बच गई. हालांकि तेज आंधी में नाव के परिचालन पर रोक है.

बिहार के कई जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ आ गई है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सीतामढ़ी सहित 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, महानंदा, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी सहित उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

पढ़ें :- देश में बाढ़, बिहार में 21 लोगों की मौत

बता दें कि इस घाट से प्रतिदिन अवैध रूप से नाव कासिमचक दियारा जाती है. लेकिन जिला प्रशासन की इसकी कोई परवाह नहीं है. प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता. जिसका नतीजा है कि नाव चालक नाव पर पर क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर व्यापार करते हैं.

Last Updated :Aug 8, 2020, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.