ETV Bharat / bharat

केटीआर ने दिया मीरा चोपड़ा के ट्वीट का जवाब, डीजीपी से की कारवाई की मांग

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 2:32 AM IST

तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के ट्वीट का जवाब देते हुए तेलंगाना के डीडीपी से अभिनेत्री को धमकी देने वालों के खिलाफ कारवाई करने का अनुरोध किया है. पढ़ें पूरी खबर...

केटीआर  और मीरा
केटीआर और मीरा

हैदराबाद : तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के ट्वीट का जवाब दिया है. उन्होंने तेलंगाना के डीजीपी और हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त से उनकी शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

दरअसल, अभिनेत्री मीरा चोपड़ा को ट्विटर पर गैंग रेप और एसिड अटैक की धमकी दी गई, जिसके बाद अभिनेत्री ने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद मीरा ने आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव और पूर्व निजामाबाद सांसद के. कविता को टैग किया.

केटीआर का ट्वीट
केटीआर का ट्वीट

शुक्रवार को उद्योग मंत्री ने मीरा के इस ट्वीट का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के डीजीपी और हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त से मीरा की शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

दरसअल, ट्विटर पर एक फैन ने जूनियर एनटीआर के बारे में बताने को कहा था. जवाब देते हुए मीरा ने कहा था- मैं उन्हें नहीं जानती. मैं उनकी फैन नहीं हूं. एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने जबसे ये खुलासा किया है कि वे साउथ इंडियन एक्टर जूनियर एनटीआर की फैन नहीं हैं. तभी से जूनियर एनटीआर के फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल करने में लगे हुए हैं.

पढ़ें-शशि थरूर ने की सुनंदा पुष्कर के ट्वीट को संरक्षित करने की मांग

तब से मीरा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां, गाली-गलौज भरे मैसेज किए जा रहे हैं. इससे तंग आकर मीरा चोपड़ा ने हैदराबाद पुलिस और साइबर सेल में जूनियर एनटीआर के फैंस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.