ETV Bharat / bharat

जल शक्ति मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम जल्द ही तमिलनाडु का दौरा करेगी : सूत्र

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 10:16 PM IST

सूखे की अकसर मार झेलने वाले दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की मदद के लिए अब केंद्र सरकार ने भी हाथ बढ़ाया है. इस क्रम में जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम जल्द ही तमिलनाडु के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी. मंत्रालय के सूत्रों ने इस बाबत ईटीवी भारत तो जानकारी दी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

जल शक्ति मंत्रालय

नई दिल्ली : जल शक्ति मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम जल्द ही तमिलनाडु का दौरा करने वाली है . टीम इस दौरान सुखा प्रभावित क्षेत्रों में जल संरक्षण के काम में लगे लोगों की मदद करेगी.

मंत्रालय के सूत्रों ने शनिवार को ईटीवी भारत को बताया कि यह कदम तमिलानाडु सरकार के उस दावे के बाद उठाया गया है कि उसने जल शक्ति अभियान को लागू करने के लिए कई कदम उठाए हैं.

तमिलनाडु सरकार कथित तौर पर यह कह रही है कि उसने राज्यभर में 249 ग्रामीण ब्लाकों में फैली 807 ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण परियोजनाएं लागू की हैं.

इस क्रम में तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में 100 करोड़ की तमिलनाडु जल संसाधन, संरक्षण और ऑग्मेंटेशन मिशन की योजनाएं लाॉन्च की थीं. इन योजनाओं का मकसद सार्वजनिक भागीदारी के साथ जल निकायों को फिर से जीवंत करना है. इसके अलावा राज्य सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGS) के तहत पानी की टंकियों के मानकीकरण भी करेगी.

बता दें, विकास बहुत अधिक महत्व रखता है, क्योंकि तमिलनाडु गर्मी के मौसम में सूखे से कई बार बुरी तरह प्रभावित हो चुका है.

गौरतलब है कि इस साल गर्मी के दौरान, तमिलनाडु राज्य भीषण जल संकट से गुजरा था और पानी का जलस्तर अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. इतना ही नहीं चेन्नई की पोरुर लेक का, जो जलापूर्ति के मामले में सबसे आगे माना जाता है, जलस्तर भी सूख गया था.

तमिलनाडु में पिछले कुछ वर्षों में कम बारिश हुई है. जिससे राज्य को सूखे का समना करना पड़ा और प्रमुख जल स्त्रोत सुख गये हैं.

नीति आयोग द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चेन्नई में बेहतर जल संसाधन होने के बावजूद तीन नदियां, चार जल निकाय, पांच आर्द्रभूमि और छह वन पूरी तरह से सूख गये.

ये भी पढ़ें : गरीबों के उत्थान के लिए अभिनव तरीके

इन सभी तथ्यों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उठाया गया कदम बहुत ही महत्व रखता है.

वास्तव में, केद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया जल शक्ति मिशन अपने दूसरे चरण में पहुंच चुका है और उत्तर पूर्व के राज्यों की मानसून वर्षा को कवर कर रहा है.

जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, 'मंत्रालय तमिलनाडु सरकार को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है, ताकि उसे फिर गंभीर सूखे की स्थिति का सामना न करना पड़े.

Intro:New Delhi: A four member team from Jal Shakti Ministry will visit Tamil Nadu very soon to assist the drought hit state in water conservation work.


Body:Sources in the Ministry told ETV Bharat on Saturday that the move was taken after Tamil Nadu Governmnet has claimed that it has taken several steps to implement Jal Shakti Abhiyan.

Tamil Nadu government is reportedly implementing water conservation projects in 5,807 village panchayats spread over 249 rural blocks across the state.

The Tamil Nadu Governmnet has recently launched a Rs 1000 crore Tamil Nadu Water Resource, Conservation and Augmentation Mission to rejuvinate water bodies with public participation. The state government will also utilise Rs 750 crore from Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGS) to standardise water tanks.

The development assumes much more significance because Tamil Nadu was severely hit by drouhght this season.

During this summer, Tamil Nadu was reeling under an acute water crisis after Chennai's Porur Lake, considered as one of the major source of water for the state, reached its lowest level.

The state also faced rainfall deficit which dried up major water bodies.

A report published by Niti Aayog also said that three rivers, four water bodies, five wetlands, and six forests have completely dried up in Chennai despite having better water resources.


Conclusion:Considering all the facts, the intaitves taken by the both central and state government have much more significance.

In fact, the Jal Shakti Mission initiated by the central government is presently at its second phase to cover states receiving North-East monsoon rains.

"Our ministry is ready to provide all possible support to Tamil Nadu Governmnet so that it does not face critical drought situation again," the official in the Jal Shakti Ministry said.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.