ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में देशद्रोही पोस्ट शेयर करने का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 5:38 PM IST

उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर से एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए 'देशद्रोही' और 'भड़काऊ' पोस्ट शेयर कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

j-and-k-govt-employee-arrested-for-seditious-social-media-posts
सोशल मीडिया पर देशद्रोही पोस्ट शेयर वाला आरोपी गिरफ्तार

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस की साइबर सेल ने कई ऐसे लोगों की पहचान की है, जो सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. इस कड़ी में कानून से संबंधित धाराओं के तहत उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर से एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत नजीर अहमद शल्ला का बेटा ताहिर नजीर शल्ला सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी अभियान चला रहा था. उन्होंने कहा कि आरोपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए 'देशद्रोही' और 'भड़काऊ' पोस्ट शेयर कर रहा था.

साइबर सेल ने आरोपी को सोपोर पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें : सात घंटे तक जफरुल इस्लाम से हुई पूछताछ, देशद्रोह का है आरोप

प्रवक्ता ने कहा कि अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए जांच जारी है.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है, वह सोपोर शहर के शालपोरा इलाके का निवासी है और कुपवाड़ा जिले के गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, कुलामाबाद में कार्यरत है.

अधिकारी ने कहा कि आरोपी शख्स पर आईपीसी की धारा 505, 153 (ए) और यूएपीए की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated :Jul 4, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.