ETV Bharat / bharat

देश के पहले वोटर श्‍याम शरण नेगी ने पैदल पोलिंग स्‍टेशन पहुंचकर किया मतदान, दिया ये संदेश

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 4:52 PM IST

shyam sharan negi
shyam sharan negi

जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा स्थित पोलिंग बूथ एक पर देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी ने रविवार को अपने मत का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्था के चुनावों में अपने मत का प्रयोग कर गर्व महसूस हुआ है. वहीं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गृह पंचायत समीरपुर में रविवार को मतदान किया.

किन्नौर/हमीरपुर : स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में हो रहे पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में मतदान किया. नेगी ने जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा स्थित पोलिंग बूथ एक पर अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उनका रेड कार्पेट पर प्रशासन व स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हमीरपुर के गृह पंचायत समीरपुर में मतदान किया और लोगों की समस्याएं भी सुनीं.

देश के पहले मतदाता ने डाला वोट

देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी ने कहा कि आज तक उन्होंने किसी भी चुनावों में अपने मत का प्रयोग करना नहीं छोड़ा है और इस पंचायतीराज संस्था के चुनावों में भी उन्होंने आज करीब 12 बजकर 45 मिनट के आसपास अपने मत का प्रयोग किया है.

श्‍याम शरण नेगी ने पैदल पोलिंग स्‍टेशन पहुंचकर किया मतदान.

लोगों से मतदान करने की अपील

देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम शरण नेगी ने कहा कि उन्होंने रविवार को पंचायती राज संस्था के चुनावों में अपने मत का प्रयोग कर गर्व महसूस हुआ है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पर्व समय समय पर आता रहता है और इस पर्व को हर व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग कर मनाना चाहिए.

नेगी ने वोट करके खुशी की जाहिर

नेगी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में इस बार उन्हें आंखों से साफ नहीं दिख रहा था. ऐसे में उनके पोते ने इस बार के मतदान प्रकिया में श्याम शरण नेगी का प्रतिनिधित्व किया है. नेगी ने मतदान प्रकिया के बाद खुशी जताई है और अपने पोलिंग बूथ तक पैदल चलकर अपने मत का प्रयोग किया है.

पढ़ें: चंबा विकासखंड में मतदान के लिए 95 पार्टियां रवाना, रविवार को होगी पहले चरण की वोटिंग

मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में किया मतदान

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गृह पंचायत समीरपुर में रविवार को मतदान किया. वह परिवार सहित करीब 12 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया. मतदान करने के बाद वह मीडिया से रूबरू भी हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों से पंचायत चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

लोगों से मतदान करने की अपील

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का हर मतदान महत्वपूर्ण है. एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव बेहद जरूरी है. गरीब से गरीब और अमीर से अमीर व्यक्ति के पास यह अधिकार है कि वह वोट डाल सकता है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग जरूर मतदान करें और अच्छे लोगों को चुनकर आगे लाएं. ऐसे लोगों को मतदान करिए जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके और इसके लिए सक्षम हों.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मतदान करने से पूर्व लाइन में लगे. मतदान के बाद वह स्थानीय लोगों से भी मिले और लोगों ने अपनी समस्याएं भी उनके समक्ष रखी, इस दौरान पंचायत में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने भी उनसे मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.