ETV Bharat / bharat

IITF 2019 आज से : गडकरी करेंगे उद्घाटन, पंडालों में लगेंगे एयर प्यूरीफायर

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 12:07 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में 39वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला IIFT 2019 गुरुवार से शुरू हो रहा है. दिल्ली में व्याप्त वायु प्रदूषण के बीच आयोजित इस लोकप्रिय मेले की खासियत यह है कि सभी पंडालों में एयर प्यूरीफायर लगाये जाएंगे. इस सालाना व्यापार मेले के आयोजक भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर...

IIFT 2019

नई दिल्ली : राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच प्रगति मैदान में गुरुवार से 39वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF 2019) शुरू हो रहा है. सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी इस सालाना व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे.

IIFT 2019 की आयोजक संस्था भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के पब्लिक रिलेशन मैनेजर संजय वशिष्ठ ने 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित इस लोकप्रिय व्यापार मेले के बारे में ईटीवी भारत से बात की.

IITF 2019 के बारे में जानकारी देते ITPO के जनसंपर्क मैनेजर संजय वशिष्ठ.

वशिष्ठ ने बताया कि यह 39वां व्यापार मेला होगा और इस मेले की मुख्य विषय वस्तु 'कारोबार सुगमता' रखी गई है. बता दें कि विश्व बैंक कि कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत का स्थान 142वें स्थान से सुधर कर 63वें स्थान पर पहुंच गया है.

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण के बीच आयोजित इस व्यापार मेले में आईटीपीओ द्वारा क्या इंतजाम किये गये हैं, इस बाबत वशिष्ठ ने बताया कि इस बार कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह पर एयर प्यूरीफायर का इंतजाम किया गया है.

उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल में कई जगहों पर जल छिड़काव भी किया जाएगा ताकि व्यापार मेले में आने वाले लोगों को प्रदूषण की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

संजय वशिष्ठ ने यह भी जानकारी दी कि प्लास्टिक बैन को लेकर इस व्यापार मेले में लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस साल बिहार, झारखंड को फोकस राज्य बनाया गया है. वहीं अफगानिस्तान को भागीदार देश और दक्षिण कोरिया को फोकस देश बनाया गया है.

इन देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, भूटान, चीन, हांगकांग, ईरान समेत कई अन्य देशों की कम्पनियां मेले में भाग लेंगी.

पढ़ें - JNU प्रशासन ने वापस लिया फीस बढ़ोतरी का फैसला

भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के उच्च अधिकारी ने यह जानकारी दी कि इस मेले में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में लागू की गयी योजनाओं को बड़े स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भी विशेष पंडाल लगाया जाएगा.

इस व्यापार मेले में 800 व्यापारी भाग ले रहे हैं. पहले पांच दिन (14 से 18 नवम्बर) केवल कारोबारी दर्शकों के लिए होंगे. ITPO के अनुसार व्यवसायियों के लिए प्रवेश टिकट ₹500 प्रति व्यक्ति जबकि पूरे सत्र का एकमुश्त टिकट 1800 रुपये होगा.

आम दर्शकों के लिए यह मेला 19 नवम्बर से खुलेगा, तब आम दिनों में वयस्कों के लिए टिकट ₹60 और बच्चों के लिए ₹40 का होगा जबकि शनिवार-रविवार को वयस्कों के लिए ₹120 और बच्चों के लिए ₹60 का टिकट होगा. वही मेले में 19 नवम्बर से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा.

Intro:नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 39 वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF-2019) शुरू हो जाएगा और इसका उद्घाटन सूक्ष्म लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी उद्घाटन करेंगे।


आईआईटीएफ 2019 मेले की आयोजक संस्था भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ईटपो) के पब्लिक रिलेशन मैनेजर संजय वशिष्ठ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह 39 वां व्यापार मेला होगा और इस मेले की मुख्य विषय वस्तु 'कारोबार सुगमता' रखी गई है। बता दें कि विश्व बैंक कि कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत का स्थान 142 में स्थान से सुधार कर 63 वें स्थान पर पहुंच गया है।





Body:दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के बीच हो रहे इस व्यापार मेले में आईटीपीओ द्वारा क्या इंतजाम किए गए हैं इसकी जानकारी देते हुए संजय वशिष्ठ ने बताया कि इस बार कार्यक्रम स्थल जगह-जगह पर एयर प्यूरीफायर का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल की कई जगहों पर जल छिड़काव भी किया जाएगा ताकि व्यापार मेले में आने वाले लोगों को प्रदूषण की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

संजय वशिष्ठ ने इसके साथ ही यह भी जानकारी दी कि प्लास्टिक बैन को लेकर इस व्यापार मेले में लोगों को एनजीओ द्वारा जागरूक करने का भी काम किया जायेगा।


Conclusion:उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस साल बिहार, झारखंड को फोकस राज्य बनाया गया है जबकि अफगानिस्तान को भागीदार देश और दक्षिण कोरिया को फोकस देश बनाया गया है। इन देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, भूटान, चीन, हांगकांग, ईरान समेत कई अन्य देशों की कंपनियां मेले में भाग लेंगी।


आईटीपीओ के उच्च अधिकारी ने यह जानकारी दी कि इस मेले में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में जो योजनाएं लागू की गई हैं उसे बड़े स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भी विशेष पंडाल लगेगा।

इस व्यापार मेले में 800 व्यापारी भाग ले रहे हैं या पहले 5 दिन (14 से 18 नवंबर) केवल कारोबारी दर्शकों के लिए होंगे। आईटीपीओ के अनुसार व्यवसायियों के लिए प्रवेश टिकट ₹500 प्रति व्यक्ति जबकि पूरे सत्र का एकमुश्त टिकट 1800 रुपए होगा। 19 नवंबर से आम दर्शकों के लिए जब यह मेला खुलेगा तब आम दिनों में वयस्कों के लिए टिकट ₹60 का और बच्चों के लिए ₹40 का होगा जबकि शनिवार-रविवार को व्यस्को के लिए ₹120 और बच्चों के लिए ₹60 का टिकट होगा। वही मेले में 19 नवंबर से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा।

Last Updated : Nov 14, 2019, 12:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.