ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना ने चीन के भ्रम को तोड़ा : राजनाथ सिंह

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 1:45 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि भारत ने चीनी सेना के पराक्रम का भ्रम को तोड़ दिया है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

111
111

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा तनाव के बीच भारतीय सेना की कार्रवाई चीन की गुंडागर्दी के खिलाफ खड़ा होने के भारत के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. पूर्वी लद्दाख के कुछ क्षेत्रों में दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के काफी नजदीक हैं.

हो सकता है चीन भारत को अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए कम करके आंक रहा हो लेकिन उनकी सभी रणनीतिक सोच और योजनाएं भारतीय सैनिकों की बहादुरी के सामने विफल हुई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत 'किसी भी स्थिति' से निपटने के लिए तैयार है.

लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. मैं इस सदन से एक प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध करता हूं कि हम अपने सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों जो भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों का हिंसक आचरण पिछले सभी समझौतों का उल्लंघन है. हमारे सैनिकों ने हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए इलाके में जवाबी तैनाती की है.

सिंह ने कहा कि चीन ने एलएसी और आंतरिक क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सेना की बटालियनों सेनाओं को जुटाया है.

उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख, गोगरा, कोंगका ला, पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी बैंकों में टकराव के कई बिंदु हैं. भारतीय सेना ने इन क्षेत्रों में काउंटर तैनाती की है.

यह भी पढ़ें - सार्वजनिक रुख और राष्ट्र निर्माण, राजनीति के दो अविभाज्य अंग

दोनों देश अप्रैल-मई से गतिरोध की स्थिति में हैं और चीन ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में फिंगर क्षेत्र और अन्य टकराव वाले क्षेत्रों को खाली करने से इनकार कर दिया है.

कई मायनों में भारत ने चीनी सेना के अदम्य साहस और उनके पराक्रम के भ्रम को तोड़ दिया है. भारतीय सेना के ऊंचाई पर तैनात होने के अनुभव के कारण इसे पहाड़ युद्ध में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ भी मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.