ETV Bharat / bharat

ट्रंप का भारत दौरा : अमेरिका और भारत के बीच लंबित पड़े रक्षा सौदे होंगे पूरे

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:34 PM IST

etv bharat
मेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की दो दिवसीय यात्रा पर 24 फरवरी से भारत आ रहे हैं. इस दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में लंबे समय से लंबित पड़े रक्षा सौदे को अंतिम रूप देने की तैयारी है.

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की दो दिवसीय यात्रा पर 24 फरवरी से भारत आ रहे हैं. इस दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में लंबे समय से लंबित पड़े रक्षा सौदे को अंतिम रूप देने की तैयारी है. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप देश की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनेर, बेटी इवांका ट्रंप, संयुक्त राज्य अमेरिका के वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस और ऊर्जा सचिव डैन ब्रोइल के साथ भारत दौरे पर आएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी की दोपहर के समय गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचेंगे और एक लाख से अधिक लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे.

ऐसा कहा जा सकता है कि ये ठीक 'हाउडी मोदी' समारोह (जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सितंबर में ह्यूस्टन में संबोधित किया था) की तरह ही किया जाएगा.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति नई दिल्ली के बाहर के शहरों में भी जा सकते हैं. हालांकि जिस प्रकार का स्वागत समारोह को देखने को मिलेगा. वह भारत द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका का सम्मान दर्शाएगा. यह वॉशिंगटन को एक अहम संदेश देगा.

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति का साबरमती स्थित गांधी आश्रम में भी जाने की संभावना है.

वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला की ताजमहल भी जाने की भी संभावना है. हालांकि, कम समय के अभाव में यात्रा परिवर्तित की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच बड़े व्यापार समझौते होने के संकेत दिए

24 फरवरी को नई दिल्ली में वार्ता में भाग लेने के लिए शाम को ट्रंप आएंगे. मंगलवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल के अनुसार राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक तौर पर स्वागत किया जाएगा. दोनों नेता इसके बाद हैदराबाद हाउस में बैठक करेंगे और आधिकारिक दो राष्ट्रों की बीच बैठक होगी.

अधिकारी ने बताया कि इस यात्रा से पहले एक सीमित व्यापार समझौते पर अलग से काम कर रहे हैं. दोनों देश एक-दूसरे के आयात पर पहले से ही जैसे को तैसा की नीति की तहत टैरिफ लगा रहे है. हालांकि ऐसी खबरें आई हैं कि एक संभावित व्यापार सौदे की संभावना नहीं भी हो सकती है. अधिकारी ने बताया, 'दोनों नेताओं को चर्चा करने की संभावना है और संभवतः यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार सौदे का पूर्ण नहीं लेकिन एक 'हिस्सा' पर हस्ताक्षर हो.

मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यावसायिक हितों के साथ भारतीय कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में जिन कंपनियों के प्रतिनिधित्व की उम्मीद की जा रही है, उनमें भारतीय तेल एवं गैस कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा संस, भारत फोर्ज, महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.

ट्रंप का यात्रा का समापन एक भोज के साथ होगा. इसके बाद वह वॉशिंगटन के लिए प्रस्थान करेंगे. ट्रंप के पाकिस्तान, अफगानिस्तान या दक्षिण एशिया क्षेत्र के किसी अन्य देश में जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि यह ट्रंप की 'सिर्फ भारत यात्रा' है.

Last Updated :Mar 1, 2020, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.