ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत की खबर का असर, 150 से ज्यादा मजदूर परिवारों को मिला राशन

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 10:54 AM IST

लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार, मजदूर तबके के लोगों के लिए राशन की समस्या को बड़ी होती जा रही थी. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पिछले दिनों ही खबर चलाई थी. जिसके बाद लगभग 150 से ज्यादा मजदूर परिवारों को राशन मिला.

मजदूर
मजदूर

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों पूरी कोशिश कर रही है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है.

वहीं दूसरी ओर इस लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार, मजदूर तबके के लोगों के लिए राशन की समस्या बड़ी होती जा रही थी. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पिछले दिनों ही एक खबर चलाई थी. जिस खबर को पढ़कर माइनॉरिटी कमिटी के सदस्य करतार सिंह कोचर ने तुरंत एक्शन लिया और लगभग 150 से ज्यादा मजदूर परिवारों के लिए राशन का इंतजाम किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दरअसल साउथ दिल्ली के छत्तरपुर स्थित फतेहपुर बेरी के चंदन होला इलाके में आज माइनॉरिटी कमिटी के सदस्य करतार सिंह कोचर ने 100 क्विंटल चावल, 100 क्विंटल आटा, 60 किलो तेल, 100 किलो चीनी, 100 किलो दाल को बांटने के लिए भिजवाया.

पढ़ें- लॉकडाउन के बीच शुरुआती कारोबार में रुपया 56 पैसे मजबूत

इस दौरान स्थानीय लोगों ने सामान पाकर खुशी जताई, साथ ही ईटीवी भारत की जमकर तारीफ की और थैंक्स भी बोला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.