नई दिल्ली : दिल्ली का इंदिरा गांधी हवाई अड्डा भारत तथा मध्य एथिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट चुना गया है. दिल्ली हवाई अड्डा को दूसरे साल भी स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड 2020 के खिताब से नवाजा गया. इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट सेंट्रल एशिया रीजन में पहला एयरपोर्ट बन गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट के सीईओ विदेह जयपुरियार ने इस उपलब्धि और सफलता के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी एजेंसियों के कर्मचारियों को इसका श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों के कई कर्मचारी लगातार दिल्ली एयरपोर्ट की देखभाल करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट के ग्राहकों को उत्तम सेवा देने के लिए हमेशा आगे रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने स्काईट्रैक्स को भी धन्यवाद दिया और विश्व में अन्य विनिंग एयरपोर्ट को भी बधाई दी.
'वर्ल्ड टॉप 50 एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल'
स्काईट्रैक्स के सीईओ एडवर्ड प्लायड ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट ने पिछले साल की तरह इस साल भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके लिए इसे न केवल भारत और सेंट्रल एशिया में भी सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट के रूप में चुना गया है.
इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट सेंट्रल एशिया रीजन में पहला एयरपोर्ट बन गया है. जिसने विश्व के टॉप 50 एयरपोर्ट की सूची में भी एंट्री कर ली है. जो इसके लिए काफी प्रशंसनीय और सराहनीय उपलब्धि है.
विश्व में 7वें और सेंट्रल एशिया में पहले पायदान पर
बता दें कि स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड ने दिल्ली एयरपोर्ट को सालाना 60 से 70 मिलियन पैसेंजर की आवाजाही को बेहतर ढंग से कंट्रोल करने के लिए पूरे विश्व में 7वां पायदान दिया है. जबकि सेंट्रल एशिया में यह पहले पायदान पर है.