ETV Bharat / bharat

एसएफजे का इंडिया गेट पर खालिस्तानी झंडा फहराने का आह्वान, एजेंसियां अलर्ट

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 5:31 PM IST

sfj-khalistan-flag-raising-call-
एसएफजे

प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) समूह ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को 26 नवंबर को इंडिया गेट पर खालिस्तान का झंडा फहराने का आह्वान किया है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और राजधानी दिल्ली में निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है.

नई दिल्ली: आईबी ने राष्ट्रीय राजधानी में सख्त निगरानी रखने के लिए दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) समूह ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को 26 नवंबर को यहां इंडिया गेट पर खालिस्तान का झंडा बुलंद करने का आह्वान किया है.

भले ही पिछले कुछ महीनों में अलगाववादी समूह के ऐसे कई कदम नाकाम हो गए हों, लेकिन भारतीय एजेंसियां राष्ट्रीय राजधानी के साथ ही देशभर में कानून-व्यवस्था की स्थिति के साथ-साथ शांति और उचित कामकाज को बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय कर रही हैं. सुरक्षा एंजेसियां ऐसे इनपुट्स को दरकिनार न करते हुए पूरी एहतियात बरतना चाहती हैं.

यह अलर्ट तब जारी किया गया, जब सूचना मिली कि 26 नवंबर को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के निजीकरण और नए श्रम एवं कृषि कानूनों जैसी केंद्र की नीतियों के विरोध में देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान कर रहे हैं. उन्होंने 26 नवंबर और 27 नवंबर को दो दिवसीय किसान आंदोलन वापस करने का भी फैसला किया है.

सूत्रों ने बताया कि एसएफजे ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को अपनी अवैध और देश विरोधी अपील करते हुए 26 नवंबर को इंडिया गेट पर खालिस्तान का झंडा बुलंद करने का आह्वान किया है. प्रतिबंधित विभाजनकारी संगठन एसएफजे इसे किसानों को लुभाने के अवसर के तौर पर देख रहा है, जिसने कहा है कि कृषि कानूनों का एकमात्र समाधान एक जनमत संग्रह के माध्यम से अपनी स्वतंत्र मातृभूमि को भारत से बाहर निकालना है.

किसानों से 25 नवंबर को दिल्ली पहुंचने की अपील
सूत्रों ने कहा कि एसएफजे के जनरल काउंसलर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो संदेश में किसानों से 25 नवंबर को दिल्ली पहुंचने की अपील की है. इसमें बताया गया है कि दिल्ली में गुरुद्वारों बंगला साहिब, रकाब गंज साहिब, शीश गंज साहिब और मजनूं का टीला जैसे स्थानों पर उनके रात के ठहरने की व्यवस्था की गई है. यहीं पर उन्हें इंडिया गेट पर फहराने के लिए खालिस्तान के झंडे दिए जाएंगे.

पन्नू ने 26 नवंबर को हुए मुंबई हमले के बजाय किसानों को इसे एक अलग ही संदर्भ में देखने की बात कही है. उसने नए कृषि कानूनों को मोदी सरकार द्वारा पंजाब और हरियाणा के किसानों के खिलाफ आर्थिक आतंकवाद के रूप में शुरू किया गया एक खुला हमला करार दिया है.

26 नवंबर को मुंबई में हुआ था आतंकी हमला
एसएफजे ने 26 नवंबर को इस कदम का आह्वान किया, क्योंकि इसे मुंबई में 26 नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमले की 12वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जाएगा और वह इस दिन को अपने मंसूबों के लिए भुनाना चाहता है. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने गोलीबारी करते हुए कहर बरपाया था और इसमें 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे.

इन भीषण हमलों में नौ आतंकवादी मारे गए थे और एक जीवित बचा आतंकी अजमल कसाब पकड़ा गया था. उसे 11 नवंबर 2012 को पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी.

पढ़ें- अलगाववादी समूह एसएफजे ने लॉन्च किया 'रेफरेंडम 2020' एप

एसएफजे का आह्वान उस समय आया है, जब समूह ने इस साल नवंबर में ही भारत विरोधी अभियान 'रेफरेंडम-2020' आयोजित करने की घोषणा की है.

बता दें कि समूह पहले से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की रडार पर है और इसके प्रमुख नेताओं गुरपतवंत सिंह पन्नू और हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ कार्रवाई चल रही है.

गृह मंत्रालय ने सितंबर की शुरुआत में पन्नू और निज्जर दोनों की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था. पन्नू एसएफजे का जनरल काउंसलर है, जबकि निज्जर 'रेफरेंडम 2020' कनाडा का समन्वयक है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.