ETV Bharat / bharat

गलवान के बहादुरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे : वायुसेना प्रमुख

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:27 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 1:48 PM IST

हैदराबाद में वायुसेना अकादमी डुंडीगल में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर वायुसेना प्रमुख भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने बयान में कहा कि जवाब देने के लिए हम दृढ़ हैं.

-IAF Passing Out Parade in hyderabad
वायुसेना अकादमी डुंडीगल में पासिंग आउट परेड का आयोजन

हैदराबाद : आज वायुसेना अकादमी डुंडीगल में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. यह परेड भारतीय वायुसेना की शाखाओं के फ्लाइट कैडेट्स के प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है. बता दें पासिंग आउट परेड के लिए आरकेएस भदौरिया हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जवानों को संबोधित किया.

एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हम किसी भी आकस्मिक घटना का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मैं इस देश को भरोसा दिलाता हूं कि हम जवाब देने के लिए दृढ़ हैं और गलवान के बहादुरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे.

उन्होंने कहा कि वायु सेना लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सही जगह तैनात है.

वायुसेना प्रमुख का बयान

वायु सेना अकादमी (एएफए) में कम्बाइंड ग्रैजुएशन परेड (सीजीपी) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वायुसेना लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और वह लद्दाख की गलवान घाटी में हमारे शूरवीरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देगी.

उन्होंने कहा, यह स्पष्ट होना चाहिए कि हम पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये सही जगह तैनात हैं. मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं तथा गलवान के अपने शूरवीरों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.

पढ़ें : बिना पुष्प वर्षा के संपन्न हुई आईएमए की पासिंग आउट परेड

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि चीनी बलों के साथ झड़प के दौरान हमारे सैनिकों की वीरता ने किसी भी कीमत पर अपने देश की संप्रभुता की रक्षा करने के संकल्प को दर्शाया है.

एयरफोर्स की पासिंग आउट परेड..

गौरतलब है कि संयुक्त स्नातक परेड के बाद देश को 19 महिला अधिकारियों सहित 123 वायु योद्धा मिलेंगे. एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने पासिंग आउट परेड का रिव्यू किया.

गौरतलब है कि पासिंग आउट परेड के बाद वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम फ्लाईपास्ट का प्रदर्शन कर रही है.

कोरोना वायरस के खतरे के कारण इस बार पासिंग आउट परेड प्रतिबंधों के साथ आयोजित किया गया है. इसमें कैडेट्स के परिवार के लोग शामिल नहीं हुए हैं. मेरिट लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाले कैडेट को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और राष्ट्रपति की पट्टिका से सम्मानित किया जाएगा.

Last Updated :Jun 20, 2020, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.