ETV Bharat / bharat

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 9:24 PM IST

लगातार रिकॉर्ड आंकड़ों के साथ बढ़ रहे कोरोना के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उम्मीद जताई है कि अब आने वाले दिनों में कोरोना के मामले कम होंगे.

Satyendar Jain
सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली : राजधानी में लगातार रिकॉर्ड तरीके से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते दिन दिल्ली में 7 हजार के पार कोरोना के मामले सामने आए. इन बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में अभी तीसरा वेव चल रहा है. उन्होंने बताया कि पहला पीक 23 जून को आया था, दूसरा 27 सितम्बर को और अभी तीसरा पीक चल रहा है. सत्येंद्र जैन ने उम्मीद जताई है कि अब शायद केस कम हों.


'4-5 दिनों में खत्म हो जाता है वेव'

उन्होंने कहा कि कोई भी वेव 4-5 दिन से ज्यादा नहीं चली है. हमें लगता है कि अब कोरोना के केस नीचे जाएंगे. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कोरोना बेड्स की उपलब्धता को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों में 500 बेड्स अलॉट किए हैं, जिनमें 110 आईसीयू बेड्स भी हैं. सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में भी 685 बेड्स बढ़ाए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान
'...तो बढ़ गए होते आईसीयू बेड्स'

आईसीयू बेड्स को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि 10 सितम्बर को हमने प्राइवेट अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड्स रिजर्व करने का आदेश दिया था, जिसपर हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया. अब हमने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि आज दिल्ली में 3200 आईसीयू बेड्स हैं अगर प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड्स बढ़ाने के हमारे फैसले पर स्टे नहीं होता, तो 1200 बेड्स और बढ़ गए होते.

'मास्क ही वैक्सीन है'

उन्होंने कहा कि अब हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ नहीं जा सकते. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली वालों की बढ़ती लापरवाही को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अनलॉक भी हुआ है, त्योहारों का सीजन है, लोग मार्केट जा रहे हैं और इनमें से ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, इनसे अपील है कि मास्क जरूर लगाएं, जब तक वैक्सीन नहीं आती, मास्क ही वैक्सीन है.

मौत के मामले में दिल्ली 17वें नम्बर पर

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में बड़ी संख्या में कोरोना के कारण मौत भी हो रही है. बीते दो दिनों में ही क्रमशः 66 और 64 लोगों की मौत हुई है. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में बीते 10 दिनों की मृत्यु दर 0.8 फीसदी है, जबकि अब तक की मृत्यु दर 1.61 फीसदी है. उन्होंने कहा कि देश के सभी बड़े शहरों में कोरोना मौत के मामले में दिल्ली 17वें नम्बर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.