ETV Bharat / bharat

आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुधार पर केंद्र की पहल सराहनीय : स्वास्थ्य विषेशज्ञ

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 9:46 PM IST

स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. गिरधर ज्ञानी ने देश के आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य के परिदृश्य में सुधार के लिए केंद्र सरकार की नीतियों की तारीफ की है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में हालांकि यह भी कहा कि भारत को अब भी इस क्षेत्र में बहुत सुधार की जरूरत है.

ETV BHARAT
स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ गिरधर ज्ञानी

नई दिल्ली: देश के जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य परिदृश्य में सुधार के लिए भारत सरकार की अलग-अलग स्वास्थ्य पहलों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेषज्ञ ने सरकार की प्रशंसा की है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. गिरधर ज्ञानी ने कहा कि भारत सरकार ने आदिवासी समुदाय के लोगों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के लिए कई विकासात्मक योजनाओं की शुरुआत की है. ऐसी ही एक पहल आयुष्मान भारत है.

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि भारत को अब भी इस क्षेत्र में बहुत सुधार की जरूरत है.

डॉ. ज्ञानी ने कहा, 'हमारे पास देश में 16 लाख बेड हैं, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा प्रति हजार लोगों में 3.5 बेड की जरूरत के हिसाब से अब भी कम से कम 40 लाख बेड की जरूरत है.'

डॉ ज्ञानी ने बताया कि देश में 25000 प्राइमरी हेल्थ सेंटर हैं, वहीं 6500 कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर हैं और 1.5 लाख सब सेंटर हैं. लेकिन प्राइमरी स्वस्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी है और सब सेंटर की बात तो आप छोड़ ही दीजिए.

इसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत नर्सों और आयुष डॉक्टरों को ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है.

अभी देश में 30 हजार सब सेंटर कार्यरत हैं, अगले तीन सालों में जब नर्सों और आयुष डॉक्टरों को ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुधार में व्यापक परिवर्तन देखने को मिलेगा.

डॉं ज्ञानी एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (AHPI) के अध्यक्ष भी हैं.

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आदिवासी आबादी के स्वास्थ्य परिणामों में पूरे भारत के परिणामों की तुलना में तेज गति से सुधार हुआ है. यह आदिवासी क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के कारण हो सका है.

मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) और जिला स्तरीय घरेलू सर्वेक्षण (डीएलएचएस) जैसे सर्वेक्षण आदिवासी स्वास्थ्य संकेतकों के लिए अंतर का अनुमान देते हैं.

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) 3 (2005-06) और राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) 4 (2015-16) के आंकड़ों से पता चलता है कि जनजातीय आबादी के स्वास्थ्य परिणामों के संकेतकों में सुधार हुआ है.

जनजातीय क्षेत्रों के लिए शिशु मृत्यु दर (IMR) में 17.7 अंकों का सुधार हुआ, वहीं भारत के लिए यह 16.3 अंकों से सुधरा है.

पढ़ें- केजरीवाल सरकार ने 150 नए 'मोहल्ला क्लीनिकों' का किया उद्घाटन

आदिवासी क्षेत्रों में पांच वर्ष से कम आयु वाले बच्चों की मृत्यु दर में सुधार 38.5 अंकों का सुधार हुआ है, वहीं पूरे भारत में 24.6 अंकों का सुधार दर्ज किया गया है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत ही केंद्र सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अपने स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों को मजबूत करने के लिए सहायता प्रदान करती है.

यह मदद राज्यों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर उपलब्ध कराई जाती है ताकि पूरे देश में न्यायसंगत, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुंच प्रदान की जा सके. इसमें अनुसूची जिले भी शामिल हैं.

आदिवासी महिलाओं और बच्चों में एनीमिया की व्यापकता क्रमशः 2.3 और 11.1 अंकों की महिलाओं के लिए राष्ट्रीय कमी के आंकड़ों की तुलना में क्रमशः 8.7 और 13.7 अंकों की कमी आई है.

केंद्र ने जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करने के मानदंडों में भी ढील दी है.

जनजातीय क्षेत्रों में उप केंद्र, पीएचसी और सीएचसी की स्थापना के लिए आबादी के मानदंड क्रमशः तीन हजार, 20 हजार और 80 हजार है. वही देश के बाकी हिस्सों में ये मानदंड क्रमशः पांच हजार, 30 हजार और 1.20 लाख है.

Intro:New Delhi: Expert in the health domain on Thursday hailed Government of India's different health initiatives in improving health scenario in country's tribal areas.


Body:"Yes Government of India has initiated several developmental schemes for improving health condition of tribal people and one such initiative is Ayushman Bharat which aims for an inclusive development of health scenario," said health expert Dr Girdhar Gyani.

He, however, said that India still need to improve a lot in this sector.

"We have 16 lakh bad in the country whereas we need 40 lakh bad at least going by the World Health Organisation recruitment of 3.5 bads per thousand people," said Dr Gyani.

Dr Gyani is also the president of the Association of Healthcare Providers of India (AHPI).

Quoting data, officials in the health ministry, however, said that health outcome indicators of tribal population have improved at faster rate than all India indicators which is due to focused interventions in tribal areas.

"Surveys like National Family Health Survey (NFHS) and District Level Household Survey (DLHS) conducted by the Ministry give estimates inter-alia for tribal health indicators. Analysis of National Family Health (NFHS) 3 (2005-06) and National Family Health Survey (NFHS) 4 (2015-16) data shows that health outcome indicators of tribal populations have improved," officials said.

(GFX IN

1. infant mortality rates (IMR) for tribal areas improved by 17.7 points where as for India it is improved by 16.3 points.

2. under five mortality in tribal areas is improved by 38.5 points where is for India it is improved by 24.6 points.

3. prevalence of anaemia in tribal women and children have reduced by 8.7 points and 13.7 points respectively as compared to corresponding national reduction figures for women 2.3 and 11.1 points respectively.

GFX OUT)


Conclusion:Interestingly under National Health Mission (NHM) Central Government provide support to the states and union territories to strength their healthcare systems, based on the proposals received from the states so as to provide universal access to equitable, affordable and quality healthcare services all over the country including in schedule districts.

Officials in the Health Ministry said that support is also provided for provision of a host of free services related to maternal health, child health, adolscent health, family planning, universal immunization programme and for major disease such as tuberculosis, HIV/AIDS among others.

The centre has also relaxed norms in setting up health facilities in tribal areas.

Against the population norms of 5,000 30,000 and 1,20,000 for setting up of sub centre, PHC and CHC respectively, in tribal areas it is 3,000 20,000 and 80,0000.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.